अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़ 7 जनवरी 2023 (सू0वि0)| बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर आशीष कुमार एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी इगलास विष्णु कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन में परियोजना शहर एवं इगलास के समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों पर 9 व 10 जनवरी को पोषाहार का वितरण किया जाएगा। उन्होंने सम्बन्धित आंगनवाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत लाभार्थियों से अपील की है कि वह निर्धारित तिथि को आंगनवाड़ी केंद्रों पर आधार कार्ड के साथ उपस्थित होकर पोषाहार प्राप्त करना सुनिश्चित करें। उन्होंने परियोजना शहर एवं इगलास की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह पोषाहार वितरण कराने के साथ-साथ पोषण ट्रैकर एप पर लाभार्थियों का शत प्रतिशत ऑनलाइन फीडिंग पूर्ण रूप से कराना सुनिश्चित करें।
----------
21 जनवरी को जिला न्यायालय एवं वाणिज्यिक न्यायालय कलैक्ट्रेट में विशेष लोक अदालत का होगा आयोजन
वादकारीगण न्यायालयों में लम्बित आरवीट्रेशन के निष्पादन वादों का आपसी सुलह समझौते के आधार पर करा सकते हैं निस्तारण
अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़ 7 जनवरी 2023 (सू0वि0) माननीय उच्च न्यायालय एवं माननीय कार्यपालक अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ और माननीय जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलीगढ डॉ0 बब्बू सारंग के निर्देशन में 21 जनवरी शनिवार को जिला न्यायालय अलीगढ़ एवं वाणिज्यिक न्यायालय कलैक्ट्रेट में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें न्यायालयों में लम्बित आरवीट्रेशन के निष्पादन वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौता के आधार पर किया जायेगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने उक्त जानकारी देते हुए समस्त वादकारीगण से अपील की है कि वह 21 जनवरी को प्रातः 10ः00 बजे जिला न्यायालय अलीगढ एवं वाणिज्यिक न्यायालय, कलेक्ट्रेट, में उपस्थित होकर अपने आरबीट्रेशन के निष्पादन वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के आधार पर कराना सुनिश्चित करें।