जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

अलीगढ़ मा0 जिला जज द्वारा मतदाता दिवस की प्रस्तावना का किया गया वाचन

0

अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ 25 जनवरी। माननीय उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार माननीय जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बब्बू सारंग की अध्यक्षता में बुधवार को दीवानी न्यायालय सभागार में समस्त न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं दोनों बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से मतदाता दिवस की प्रस्तावना का वाचन किया गया। वाचन करते हुये उपस्थित सभी के द्वारा शपथ ली गयी कि ‘‘हम, भारत के नागरिक, लोकतन्त्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुये शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे और स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को को अक्षुण्ण रखते हुये, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।‘‘ 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव दिनेश कुमार नागर ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इसी क्रम में आज पराविधिक स्वयं सेवकगण द्वारा भी मतदाता दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित जनसामान्य को मतदाता दिवस की प्रस्तावना का वाचन कराया गया व उन्हें जागरूक किया गया। 

-----

  

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)