*जनपद में 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का डीएस काॅलेज हुआ आयोजन*
*मण्डलायुक्त ने शत-प्रतिशत मताधिकार की दिलाई शपथ*
*नए युवा मतदाताओं को मताधिकार के लिए किया प्रेरित*
अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम,अलीगढ 25 जनवरी 2023 (सू0वि0)। जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह में प्रातः काल सुभाष चैक से क्रॉस कंट्री दौड़ को झंडी दिखाकर अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम के लिये रवाना कर 13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। अपराह्न में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज से स्कूली बच्चों द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर धर्मसमाज महाविद्यालय के लिये रवाना किया, जहां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के जिलास्तरीय कार्यक्रम में रैली का स्वागत किया गया।
धर्मसमाज महाविद्यालय में मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा एवं जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर मुख्य कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। समारोह में चिरंजी लाल बालिका इंटर कॉलेज, श्री टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज, नौरंगी लाल इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं समेत एनसीसी, एनएसएस कैडेट्स द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। इस अवसर पर मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा ने उपस्थित छात्र-छात्राओं, अध्यापकगणों एवं अधिकारियों को शत-प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग करने के लिये मतदाता शपथ दिलाई।
मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा ने कहा कि आज के दिन ही भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी। स्थापना दिवस को ही राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। लोकतंत्र को बनाये रखने के लिये मतदान जरूरी है। वह प्रत्येक व्यक्ति जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका है, मतदाता सूची में पंजीकरण कराकर फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र प्राप्त करते हुए मतदान अवश्य करे।
डीएम ने कहा कि लोगों को मतदान एवं मतदाता पंजीकरण के प्रति जागरूक करने के लिये प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति को वोट देने का अधिकार होता है, इसके लिये उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज होना आवश्यक है। अक्सर देखने को मिलता है कि चुनाव के दौरान लोग मतदान करने से कतराते हैं। बल्कि जिम्मेदार नागरिक को चाहिये कि चुनाव में मतदान अवश्य करे। मतदाता का बहुमूल्य मत दल विशेष को पाॅच वर्ष के लिये सत्ता में लाता है, अपने मताधिकार का प्रयोग सोच-समझकर अनिवार्य रूप से करें।
एडीएम प्रशासन डीपी पाल ने बताया कि मतदाता पंजीकरण के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा वर्ष भर मंं 04 तिथियों का निर्धारण किया गया है। जनवरी माह में 18 हजार फोटोयुक्त पहचान पत्र स्पीड पोस्ट से भेजे गये हैं। संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत बनाये गये नये 50 हजार फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र को माह फरवरी में डाक द्वारा भेजा जाएगा।
*13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस में हुए विभिन्न कार्यक्रम:*
13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में वाद-विवाद प्रतियोगिता में अलीशा सिंह प्रथम, भारत भूषण गौड व संयम कुमार द्वितीय एवं संदीप कुमार तृतीय स्थान पर रहे। निबंध प्रतियोगिता में आंकाक्षा सिंह प्रथम, भारत भूषण गौड, द्वितीय एवं नितिन ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे। मतदाता जागरूकता दौड़ में बालक वर्ग में रामू प्रथम, केशव द्वितीय, दीपक तृतीय, बालिका वर्ग में पूर्णिमा शर्मा प्रथम, नेहा सूर्यवंशी द्वितीय एवं बबिता चैहान तृतीय स्थान पर रहीं। कविता प्रतियोगिता में अनिल कुमार प्रथम, डिंपल प्रजापति द्वितीय, काजल तृतीय स्थान पर रहीं। पोस्टर प्रतियोगिता में नेहा प्रथम, वीरेन्द्र कुमार, आरची सेनी द्वितीय एवं कु0 संध्या व प्रियंका तृतीय स्थान पर रहीं। स्लोगन प्रतियोगिता में संगीता प्रथम, शिल्पी, राहुल व नेहा कुमारी द्वितीय एवं गुजन तृतीय स्थान पर रहीं। लोकगीत प्रतियोगिता में महक प्रथम, गोविन्द प्रकाश, पूजा व नीलम द्वितीय व अंशु तृतीय स्थान पर रहीं।
*उत्कृष्ट कार्य के लिए हुए सम्मानित*
13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रेखा परिहार, नुजहत खान, कृष्णा सूर्यवंशी, ममता शर्मा, सुनील बाबू बीएलओ को सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट पर्यवेक्षण कार्य के लिये श्याम सुन्दर वर्मा, नीतेन्द्र कुमार सेंगर, रजनेश सिंह, प्रतीक गुप्ता को सम्मानित किया गया। नये मतदाता के रूप में अब्दुल खालिक, अतुल कुमार वर्मा, आमिर खान, चेतन कुमार, केशवदेव और बुजुर्ग मतदाता के तौर पर कमलेश, वेदप्रकाश, सुमनलता, जयरानी, लौंगश्री एवं मंगलसेन को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
-