"..किसी भी खबर पर आपत्ति के लिए हमें ई-मेल से शिकायत दर्ज करायें"

सड़क सुरक्षा माह में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर जनपद भर में बनाई गयी मानव श्रंखला

0


*डीएम-एसएसपी ने सुभाष चैक पर नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर छात्र-छात्राओं को दिलाई सड़क सुरक्षा एवं नियमों की शपथ*

*समस्त तहसीलों व विकासखण्डों में भी मानव श्रंखला बनाकर जनमानस को किया गया जागरूक*

अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी ने सुभाष चैक पर नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने एनसीसी, एनएसएस एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को बुलाकर उनसे भी माल्यार्पण कराया। सड़क सुरक्षा माह के तहत जनपद, तहसील एवं ब्लाॅक के साथ ही ग्रामीण अंचलों में स्वयंसेवी संगठनों, सामाजिक संस्थाओं, स्काउट गाइड, एनसीसी- एनएसएस कैडेट्स द्वारा जनमानस की सहभागिता से मानव श्रंखला बनाकर यातायात सुरक्षा एवं नियमों के प्रति जागरूक किया गया। डीएम-एसएसपी ने सुभाष चैक पर यातायात नियमों के अनुपालन के लिये शपथ भी दिलाई। वंदे मातरम्, भारत माता की जय के उद््घोष के साथ डीएम-एसएसपी ने स्कूली बच्चों के साथ फोटो खिंचाकर उनकी हौसला अफजाई भी की।

परिवहन एवं यातायात विभाग के सहयोग से नगर में क्वार्सी चैराहे से रामबाग तिराहा, किशनपुर तिराहा, गाॅधी नेत्र चिकित्सालय तिराहे से एसबीआई तिराहा, सुभाष चैक, कन्ट्रोल रूम तिराहा से लाल डिग्गी हैबीटेट सेंटर तक मानव श्रंखला बनाई गयी। इसी प्रकार से दूसरी मानव श्रंखला गाॅधी नेत्र चिकित्सालय से मीनाक्षी पुल, दुबे का पड़ाव, गाॅधी पार्क बस स्टैण्ड, मानिक चैक, मदार गेट, हाथरस अड्डा, खिरनी गेट चैकी से सासनीगेट चैराहे तक और तीसरी मानव श्रंखला गाॅधी पार्क बस अड्डे से अचल, नौरंगाबाद से एटा चुंगी चैराहे तक मानव श्रंखला बनाकर सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करते हुए सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये वृहद स्तर पर जनसंदेश दिया गया। तहसीलों में आयोजित मानव श्रंखला को ड्रोन के माध्यम से कवर किया गया। जिलाधिकारी ने सुभाष चैक पर माल्यार्पण करने के उपरान्त शपथ दिलाई कि ’’प्रतिज्ञा करते हैं कि हम सड़क पर सदैव यातायात नियमों का पालन करेंगे और सुरक्षित यात्रा के लिये दोपहिया वाहन चलाते समय स्वयं व पीछे बैठे व्यक्ति को बीआईएस मानक वाले हैलमेट अवश्य पहनेंगे व पहनाएंगे। चारपहिया वाहन चलाते समय हमेशा शीटबेल्ट लगाएंगे। लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करेंगे। तेज रफ्तार एवं गलत दिशा में वाहन नहीं चलाएंगे। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करेंगेे। शराब पीकर या नशे की हालत में वाहन नहीं चलाएंगे। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद के लिये सदैव तत्पर रहेंगे। घर पर बच्चे इंतजार कर रहे हैं, ऐसे में सदैव सुरक्षित और सावधानी से वाहन चलाएंगे।’’

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने मानव श्रंखला में प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हवा के झोंके से बुझी मोमबत्ती तो दोबारा जल जाएगी, परन्तु सड़क पर हल्की सी लापरवाही में गयी जान वापस नहीं आएगी। कई बार देखा गया है कि हमारी छोटी सी असावधानी के कारण बड़ी दुर्घटनाएं हो जाती हैं जिसका सीधा असर परिवार, समाज और राष्ट्र पर पड़ता है। उन्होंने जनसामान्य विशेषकर युवाओं से आग्रह किया कि यातायात नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटनाओं को न्यून करें। 

इस अवसर पर सीएमओ डा0 नीरज त्यागी, आरटीओ हरिशंकर, फरीदुद््दीन, एआरटीओ अमिताभ चतुर्वेदी, ए आर टी ओ प्रवेश कुमार, एसपी ट्रैफिक मुकेश चन्द उत्तम, सीओ शिव प्रताप सिंह, डीआईओएस सर्वदानन्द, एडीआईओएस मनोरमा ठाकुर, मुख्य कर अधीक्षक नगर निगम विनय राय, राकेश सक्सेना, सरदार दलजीत सिंह समेत अधिकारी- कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)