Breaking... अलीगढ़ के किठाड़ा गांव में तेंदुआ आने खबर से दहशद, स्कूल किया बंद

Aligarh Media Desk


 अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, हरदुआगंज। जवां विकास खंड के अधीन आने वाले गांव किठारा में शनिवार को तेंदुआ आने की खबर से दहशद का माहौल है। फिलहाल इलाके में सभी स्कूलों को खुद स्कूल संचालकों ने एतिहातन बंद करा दिया है। तेंदुआ आने की खबर पुलिस तक स्थानीय लोगों ने पहुचाई जिसके बाद सूचना वन विभाग समेत जिला प्रशासन को दे दी गई है।

आपको बताते चले कि इससे पहले भी जवां इलाके में तेंदुआ मिलने की घटना सामने आ चुकी है। फिलहाल ग्रामीणों ने इलाके के प्रमुख मार्गो पर सतर्कता बढ़ा दी है। लोगो का कहना है कि सुबह तेंदुए ने जंगली सूअर को खा लिया। जिसके अवशेष देखे जाने के बाद इलाके में दहाशद है। फिलहाल इलाके में वन विभाग और पुलिस की टीमें सक्रिय हो गई है।