BC Sakhi Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश के पंचायतों में 3808 बीसी सखी की भर्ती, करें आवेदन

Aligarh Media Desk


अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के पंचायती राज विभाग के अंतर्गत 58 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों में रिक्त 3544 पंचायत सहायकों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 जनवरी चल रही है और ऑफलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 2 फरवरी है। इस बीच, यूपी सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (यूपीएसआरएलएम) के अंतर्गत राज्य के विभिन्न ग्राम पंचायतों में रिक्त बीसी सखी की भर्ती के लिए भी विज्ञापन जारी किया गया है। यूपीएसआरएलएम द्वारा जारी विज्ञापन के मुताबिक 3808 बीसी सखी की भर्ती की जानी है। इस भर्ती के लिए सिर्फ महिला उम्मीदवार ही पात्र हैं।