जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

हरदुआगंज। जनसेवा केंद्र पर आधार बनाता है डाककर्मी, खूब हो रही है वसूली ...वीडियो वायरल

0

अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, हरदुआगंज। तहसील कोल के गांव इब्राहिमाबाद माजरा हरदुआ देहात के रहने वाले एक युवक ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर शिकायत की है कि उसकी पुत्री नंदिनी उम्र 4 साल व पुत्र यीशु 11 माह है। जो गांव के आंगनबाडी केंद्र पर रजिस्टर्ड हैं। जिनका आधार कार्ड नहीं बन सका था। आधार कार्ड बनावाने को पिछले कई महीनों से डाकघर हरदुआगंज के चक्कर काट रहा था वहां पर कार्यरत ऑपरेटर मशीन खराब होने का हवाला देकर लौटा देते हैं। दिनांक 22.1.2023 को गांव इब्राहिमाबाद में संचालित  कार्तिक कम्प्यूटर जन सेवा केंद्र में बच्चों के आधार कार्ड बनने की पता चलने पर में अपने बच्चों को लेकर वहां पहुंचा। जहां पर जनसेवा केंद्र संचालक एवं एक अन्य युवक बच्चों के आधार कार्ड बनाने के एवज में 200 रूपये वसूल रहे थे। जिन लोगों के पास बच्चों का जन्मप्रमाण पत्र अथवा सरकारी दस्तावेज नहीं था, उनसे 500 से 700 रू0 तक लेकर फर्जी जन्मप्रमाण पत्र तक तैयार कर आधार कार्ड बना रहे थे। पांच साल के बच्चों के आंगनबाडी में आधार कार्ड बिना कोई शुल्क निर्धारण के बनना सुनिश्चित होने के बावजूद मुझसे भी आाधर दोनों बच्चों के आधार कार्ड बनाने के 400 रू0 लिए गए। मेरे द्वारा विरोध जताने पर आधार कार्ड बना रहे युवक ने खुद को छिड़ावली क्षेत्र का बीपीएम बताते हुए मुझे धमकाते हुए गंदी गंदी गालियां दी। कहा कि ऐसे ही उगाही करूंगा मेरा कोई कुछ भी उखाड़ ले। में डाकघर में भी ऐसे ही रूपये लेता हूं, आधार कार्ड बनाने के नाम पर रूपये लेने की मैने वीडियो बनाई है। एक उक्त युवक के उसके बारे में जानकारी करने पर पता कि वह युवक ही हरदुआगंज डाकघर में संचालित आाधार कार्ड मशीन को आपरेट करता है। वहां भी रूपये लेकर आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं। जो रूपये देने में आनाकानी करता तो उसके आधार कार्ड नहीं बनाते है, और आज के बाद कल आने की बात करके टरकाते रहते है। 


शनिवार को हरदुआगंज डाकघर पर अवैध वसूली की शिकायत पर पहुंची पुलिस 

शनिवार को दोपहर हरदुआगंज के डाकघर में भी जनसेवा केंद्र संचालक आधार कार्ड बनाने के ऐवज में लोगो से वसूली कर रहा था जिसकी जानकारी पर लोगो ने डाकघर में आधार के नाम पर वसूली कर रहे डाककर्मियो की वीडियो बनाना शुरू कर दिया। जिसके बाद डाकघर के इंचार्ज उखड़ गया। उन्होंने वीडियो बना रहे युवक की शिकायत पुलिस से कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहले तो वीडियो बनाने वाले लड़के को ही हड़काने की कोशिश की और उसे थाने ले जाने लगी, लेकिन लोगों की शिकायत और सामूहिक विरोध के बाद पुलिस थोड़ा ठंडी हुई। हालांकि अवैध वसूली की खुली दुकान चलवाने वाले पोस्टमास्टर ने अपनी काली करतूतों पर कुछ नही कहा और सरकारी दफ्तर के बाहर वीडियो बनाना गलत है यही राग अलापने लगे। हालांकि बाद में लोगो को समझकर शांत किया और जिससे आधार के नाम पर पैसे वसूले गए उन्हें वापिस कराकर मामले को शांत करा दिया गया।





एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)