जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

आवेदन मांग रहे या एहसान कर रहे है डूडा वाले, ऋण के लिये 03 फरवरी तक मांगे आवेदन

0

 


*महज एक दिन का दिया मौका, बिना वक्त दिए आखिरी तारीख 

तय, तीन दिवसीय वृहद रोजगार मेले का माह फरवरी के अन्त में आयोजन प्रस्तावित*

अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़ 01 फरवरी 2023 (सू0वि0)। परियोजना अधिकारी डूडा कौशल कुमार ने अवगत कराया है कि दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत शहरी गरीबों की आजीविका में सुधार एवं स्वरोजगार से रोजगार उपलब्ध कराये जाने के लिये बैकों के माध्यम से ब्याज अनुदान आधारित व्यक्तिगत ऋण, समूह ऋण स्वंय सहायता समूहों को बैक लिकेंज का कार्य कराया जाता है। उक्त के साथ ही कौशल प्रशिक्षण एवं सेवायोजन के माध्यम से शहरी गरीबों को विभिन्न ट्रेडों में कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर सेवायोजित एवं रोजगार उपलब्ध कराया जाता है।

परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया कि मिशन निदेशक राज्य नगरीय विकास अभिकरण, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशों के क्रम में अधिक से अधिक शहरी क्षेत्रों के युवाओं को स्वरोजगार एवं सेवायोजित कराये जाने के लिये फरवरी माह के अन्तिम सप्ताह में तीन दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। जिसकी सूचना पृथक से जारी की जायेगी। जनपद अलीगढ़ में मिशन के अन्तर्गत चयनित निकाय, नगर निगम नगर पालिका परिषद अतरौली व खैर के शहरी बेरोजगार युवाओं (जिनकी वार्षिक आय एक लाख से अधिक न हो) से स्वरोजगार कार्यक्रम के अन्तर्गत व्यक्तिगत ऋण अधिकतम 02 लाख एवं समूह ऋण अधिकतम 10 लाख तक का अपना स्वंय का रोजगार स्थापित करने के लिये बैकों के माध्यम से ब्याज अनुदान आधारित ऋण प्राप्त करने के लिये आय प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड ण्चं सम्बन्धित प्रमाण पत्र लेकर डूडा कार्यालय में 03 फरवरी 2023 तक आवेदन कर सकते है। 

---

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)