आम बजट पर अलीगढ़ से बड़ी प्रतिक्रिया, बजट महज चुनावी स्टंट... पढ़िए, अहम बातें

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। आम बजट लोकसभा में पेश किया गया। इस बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रभारी विवेक बंसल ने कहा है कि वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने 7 लाख तक की आय को करमुक्त किये जाने की जो घोषणा की है वो महज़ चुनावी स्टंट है क्योंकि वो अपनी इस घोषणा से माध्यम वर्ग को लुभाना चाहती हैं जिससे ये वर्ग आगामी विधानसभा चुनावों और वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की ओर आकर्षित हो सके I लेकिन इस बजट में न तो किसानों को कुछ मिला है न महंगाई पर अंकुश लगाना का कोई उपाए किया गया है इसके साथ साथ बेरोज़गारी से निपटने की कोई कार्य योजना नहीं बनाई गई है I इस बजट में किसानों के कल्याण के लिए बनाई गई योजनाओं, शिक्षा बजट और मनरेगा जोकि कोरोना महामारी के दौरान ग्रामीण नागरिकों को रोज़गार देने में काफ़ी कारगर सिद्ध हुई थी के के बजट में कटोती किया जाना घोर निंदनीय है I इसके साथ साथ गरीब नागरिकों को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराये जाने के लिये भी इस बजट में कोई प्रावधान नहीं है जबकि आर्थिक सर्वेक्षणों की रिपोर्टों के मुताबिक हमारे देश में निम्न स्तर के गरीब वर्ग की आबादी काफ़ी बड़ी तादात में है I इस बजट से न तो महंगाई हटेगी न बेरोज़गारी घटेगी और ना ही किसानों का कल्याण हो पायेगा ये बजट सिर्फ भाजपा समर्थक मतदाताओं को लुभाने वाला बजट है इस बजट में अन्नदाता किसानों, युवा शक्ति और देश की ग़रीब जनता को कुछ नहीं मिलेगा ।

केंद्रीय बजट... की बड़ी बातें

मुफ्त राशन योजना एक वर्ष जारी रहेगी,जनवरी 2024 तक जारी रहेगी,योजना पर 2 लाख करोड़ खर्च-वित्तमंत्री

पीएम विश्वकर्मा कौशल विकास सम्मान योजना- युवाओं को इस योजना से जोड़ा जाएगा, इस योजना के माध्यम से एमएसएमई चैन से जोड़ा जाएगा 

कृषि क्षेत्र में स्टार्टअप को बढ़ावा दिया जाएगा,कृषि निधि योजना शुरू की जाएगी, किसानों के लिए विशेष फंड की योजना,AAF योजना लाया जाएगा

बागवानी योजना के लिए 2200 करोड़

20 लाख करोड़ तक बढ़ाया जाएगा कृषि ऋण,11 करोड़ छोटे किसानों को ध्यान 

भारतीय मिलेट्स संस्थान का गठन किया जाएगा 

मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए श्री अन्न योजना लाया जाएगा

चिकित्सा क्षेत्र में निजी निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा,देश मे ICMR लैब्स की संख्या बढ़ाई जाएगी,2047 तक एनीमिया उन्मूलन का लक्ष्य 

फार्मा सेक्टर में नई योजनाएं लाई जाएगी 

नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी का होगा गठन 

शहरों में नालों की सफाई की योजना, अब मैनहोल में नही उतरेंगे सफाईकर्मी

आदिवासियों के लिए विशेष स्कूल खोले जाएंगे,

पीएम आवास योजना का फंड बढ़ाया जाएगा,79 हजार करोड़ खर्च,66% फंड बढ़ाया जाएगा

गरीबो की जमानत का पैसा सरकार देगी,गरीबो के लिए जेल की जमानत सरकार देगी

एकलव्य स्कूलों में 38 हजार नए शिक्षको की नियुक्ति होगी,टीचर्स ट्रेनिंग के लिए सेंटर्स खोले जाएंगे 

किसानों को एक साल तक लोन में छूट,लोन में छूट जारी रहेगी

कर्नाटक में सूखे के लिए 5300 करोड़ 

रेलवे की नई योजनाओं के लिए 75000 करोड़ का फंड,रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ का बजट।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)