*रख रखाव के अभाव में के के देवी ट्रस्ट भवन हो रहा था जीर्ण शीर्ण*
*डीएम के निर्देश पर हो रहा मरम्मत एवं सौन्दर्यीकरण कार्य*
*सोमवार प्रातःकाल किया निरीक्षण*
अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा विगत दिनों के0के0के0के0 देवी ट्रस्ट की परिसम्पत्तियों एवं भवनों का शासकीय हित में जनोपयोगी बनाये जाने का बीड़ा उठाया गया। जनहित में लिये गये अपने फैसले को अब जिलाधिकारी द्वारा धरातल पर मूर्त रूप प्रदान किया जा रहा है। डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने सोमवार को एएमयू चुंगी गेट, जमालपुर रोड स्थित के0के0के0 देवी ट्रस्ट के भवन में चल रहे साफ-सफाई, सौन्दर्यीकरण एवं मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया।
डीएम ने नगर निगम अधिकारियों को निर्देशित किया कि परिसर में मरम्मत, सौन्दर्यीकरण एवं साफ-सफाई कार्य गुणवत्तापरक ढ़ंग से कराया जाए। इसके साथ ही मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं जैसे शौचालय, पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने बताया कि भवन के जनहित में उपयोगिता सुनिश्चित कराने के लिये यहां 04-05 आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी के माध्यम से जल्द ही कराया जाएगा। इसके साथ ही यहां जनपदवासियों को आधार कार्ड व बच्चों के स्वास्थ्य देखभाल की भी सुविधा प्रदान की जाएगी।
-------