जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

मण्डलायुक्त ने नीरज शहरयार पार्क में दो दिवसीय मण्डलीय शाक, भाजी, फल, पुष्प प्रदर्शनी-2023 का किया शुभारम्भ

0




*प्रर्दशनी में 248 प्रतिभागियों ने प्रदर्शित किये अपने उत्पाद*

*जिलाधिकारी 01 मार्च को विजेताओं पुरस्कृत कर प्रदर्शनी का करेंगे समापन*


अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़ 28 फरवरी 2023 (सू0वि0) मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा ने नुमाइश मैदान स्थित नीरज-शहरयार पार्क में मण्डलीय शाक, भाजी, फल, पुष्प प्रदर्शनी-2023 का फीता काटकर शुभारम्भ किया। प्रदर्शनी में 248 प्रतिभागियों ने 1016 उत्कृष्ट प्रदर्शों के साथ प्रतिभाग किया। प्रदर्शनी सामान्य के लिये खुली हुई है जिसका समापन जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत कर किया जाएगा। 

मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा ने कहा कि परम्परागत खेती से कहीं ज्यादा आमदनी औद्यानिक फसलों से की जा सकती है। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार औद्यानिक खेती पर विभिन्न प्रकार के अनुदान की सुविधा भी दे रही है। परम्परागत खेती में जहां 04-06 माह में फसल बिक्री होने पर ही पैसा आता है वहीं औद्यानिक फसलों को अपनाने पर लगभग प्रत्येक सप्ताह आमदनी होती है।

जिला उद्यान अधिकारी धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रदर्शनी में सरकारी, गैर सरकारी, अर्द्ध सरकारी एवं निजी संस्थाओं द्वारा विभिन्न प्रजातियों के रंग बिरंगे फूलों का प्रदर्शन कर नीरज-शहरयार पार्क को पुष्प वाटिका का स्वरूप दिया गया है। प्रदर्शनी में फल, शाकभाजी एवं पुष्पों की उन्नत खेती करने वाले कृषकों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। फूलों की खेती करने वाले किसानों के जीवन में यह प्रदर्शनी खुशहाली आने में खास योगदान कर कर रही है। प्रदर्शनी में कृषकों द्वारा प्रदर्शित आलू की 40 प्रकार की रंग बिरंगी प्रजातिया यथा कुफरी नीलकण्ठ (गहरा नीला आलू), कुफरी लालिमा (लाल आलू) एवं कुफरी सिन्दूरी (गुलाबी आलू) आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं। पुष्प प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के पुष्पों के माध्यम से प्रदर्शों का प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनी में एक ओर पुष्प सज्जा के साथ गुलदस्ते, मालाऐं, बुके तथा फूलों के गमले अपनी कला की छटा बिखेर रहे हैं तो दूसरी ओर पुष्पों से सुसज्जित बत्तख, ताले का मॉडल, उ0प्र0 राज्य सरकार का प्रतीक चिन्ह, जी-20 एवं आई लव अलीगढ़ के मॉडल मुख्य आकर्षण केन्द्र बने हुए हैं। गेंदा, गुलाब की विभिन्न प्रजातियों का संकलन भी अद्वितीय है।

इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त सर्वेश चन्द्र, उपायुक्त खाद्य एवं रसद मदन यादव, संयुक्त निदेशक कृषि राकेश कुमार, उप निदेशक उद्यान मुकेश कुमार अलीगढ, जिला उद्यान अधिकारी हाथरस अनिता सिंह, जिला उद्यान अधिकारी एटा अनूप कुमार चतुर्वेदी,सहायक निदेशक सूचना सन्दीप कुमार एवं कमाण्डेट आरएएफ उपस्थित रहे। 

----

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)