जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

आरटीआई से यह खुलासा हुआ है कि देश के तमाम हवाईअड्डे लगातार अरबों रुपए के घाटे में

0

 


 अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, नई दिल्ली, 22 फरवरी 2023l भारतीय युवा कांग्रेस के आरटीआई विभाग ने देश में घाटे में चल रहे हवाईअड्डे की जानकारी के लिए लगाई आरटीआई। भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा लगाई गई आरटीआई से यह सामने आया है कि देश के तमाम हवाईअड्डे लगातार अरबों रुपए के घाटे में है।


इस पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी वी जी ने कहा कि श्री राहुल गांधी जी द्वारा कही गई एक एक बात सच होती दिखाई पड़ रही है, मोदी सरकार की नीतियों वाकई में देश को बहुत भारी पड़ रही है। केंद्र सरकार के जादू तंत्र से मोदी जी के मित्रो को तो लाभ हो रहा है पर देश की संपत्ति दिन प्रतिदिन घाटे से डूबती जा रही है। 


भारतीय युवा कांग्रेस के आरटीआई विभाग के वाइस चेयरमैन एडवोकेट आनंद मिश्रा द्वारा लगाई गई आरटीआई से यह जानकारी सामने आई है कि देश में संचालित 124 एयरपोर्ट में से 123 एयरपोर्ट लगातार घाटे में चल रहे हैं, चेन्नई एयरपोर्ट ₹190 करोड रुपए के घाटे में है, अगरतला एयरपोर्ट ₹80 करोड़, देहरादून एयरपोर्ट ₹98 करोड़, दिल्ली का सफदरजंग एयरपोर्ट ₹68 करोड़, हैदराबाद एयरपोर्ट ₹41 करोड़, इंदौर एयरपोर्ट ₹40 करोड़ एवं विजयवाड़ा एयरपोर्ट ₹65 करोड़ के लगातार घाटे में चल रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र का वाराणसी एयरपोर्ट भी ₹56 करोड़ के घाटे में चल रहा है। वडोदरा एयरपोर्ट भी ₹51 करोड़ के घाटे में चल रहा है। 


इस पर भारतीय युवा कांग्रेस आरटीआई डिपार्टमेंट के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ. अनिल मीणा ने कहा कि केंद्र सरकार की एयरपोर्ट के निजीकरण की नीति भी देश के तमाम एयरपोर्ट को घाटे से उभार पाने में असफल रही है। केंद्र सरकार को अपना तानाशाही रवैया छोड़कर देश हित के लिए अपनी नीतियों पर पुनर्विचार करना चाहिए ताकि लगातार घाटे में चल रहे देश के एयरपोर्ट की दुर्दशा को सुधारा जा सके। 

(... Press note)


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)