बैंक ने कहा हमारे पक्ष में आ चुका है आदेश न्यायालय ने कहा अभी नहीं किया कोई आदेश, पीड़िता ने की मुख्यमंत्री से शिकायत
अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। अलीगढ़ में एक बड़ा ही दिलचस्प मामला सामने आया हैं जहां HDFC बैंक और पीड़िता नीलम शुक्ला के मध्य एडीएम वित्त न्यायालय में वाद विचाराधीन है । जिसमे अभी (7/2/23) तक कोई आदेश नहीं आया है और बैंक के मैनेजर ने पीड़िता को 7 फरवरी को फोन करके कहा है कि न्यायालय ने उनके हक में 4/2/23 को फैसला सुना दिया है। पीड़िता ने इस कॉल की रिकॉर्डिंग सुरक्षित कर ली और स्वम एडीएम न्यायालय जाकर पूछताछ की तो पता चला कि अभी तक कोई आदेश नहीं हुआ है। इसके बाद आज पीड़िता नीलम शुक्ला ने जिलाधिकारी अलीगढ़ से मिलकर उनको शिकायती पत्र दिया जिसमे रिकार्डिंग की सीडी साथ में दी।
इसके साथ ही पीड़िता ने मुख्य्मंत्री पोर्टल पर भी शिकायत कर दी है तथा बैंकिग लोकपाल कानपुर को भी शिकायत की गई है।
नीलम का आरोप है की बैंक मैनेजर ने न्यायालय में झूठा शपथ पत्र दिया जिसपर कार्यवाही करने के लिए धारा 340 सीआरपीसी का प्रार्थना पत्र न्यायालय को दिया था जिसपर पहले फैसला आना है । ये अभी लंबित है और ऐसे में जबकि न्यायालय ने कोई फैसला नहीं सुनाया है बैंक मैनेजर का ये कहना की फैसला उनके हक में 4 तारीख को ही हो चुका है ये न्यायालय की गरिमा को नुकसान होता है की किसी भी व्यक्ति को ये कैसे पता हो सकता है की उसके फेवर में ही आदेश आएगा।