अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ| केतन कान्वेंट स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि आज विज्ञान प्रदर्शनी में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमे बच्चों ने बिभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट बनाये और बच्चों के साथ साथ अध्यापकगण ने प्रोजेक्ट की जानकारी प्राप्त की तथा बच्चों ने मॉडल की अच्छी जानकारी दी|
केतन कान्वेंट स्कूल स्कूल के प्रबंधक केतन सिंह ठाकुर ने कहा की बच्चों राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में बहुत अच्छे अच्छे मॉडल बनाये जिनको देखकर और भी बच्चे इस तरीके के आयोजन में जायदा से जायदा प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया अध्यापकों ने काफी मेहनत की में बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं प्रधानाचार्य डॉ रोहित राजपूत ने कहा की इस तरह के आयोजन स्कूल में होते रहेंगे विज्ञान हमको बहुत आगे लेकर चल रहा है उप्रधानाचार्य विवेक ने कहा की विज्ञान ने हमको बहुत कुछ दिया है नयी नयी तकनीक आ गयी है जिससे इंसान काफ़ी आगे बढ़ रहा है |
इस अवसर पर आशुतोष शुक्ला मेघराज सिंह,लोकवेंद्र,हरिराज सिंह, रीमा गुप्ता, प्रियंका, सीबा, जोहरी, रश्मी,आकृति, आशय, लकी, ओमवीर,सचिन,अमन,कुंवर,विनोद राखी,अमित आदि अध्यापकगण मौजूद रहे.|
डॉ जय प्रकाश, (संयोजक) ने कार्यक्रम का संचालन किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।