अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ| तरुण वैली गेस्ट हाउस में हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन अलीगढ़ ब्रांच के स्थापना समारोह में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शरद कुमार अग्रवाल ने नई टीम को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। डॉ शरद अग्रवाल ने डॉक्टर्स को जनता की सेवा करने एवं मेडिकल एथिक्स के अनुसार काम करने की नसीहत दी। अति विशिष्ट अतिथि डॉ आनंद प्रकाश ने डॉक्टर्स को प्रोटोकॉल्स अपनाने की सलाह दी। अतिविशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश आई एम ए के सचिव डॉ वी बी जिंदल ने अलीगढ़ आई एम ए की हरसंभव सहायता करने का आश्वाशन दिया।
नये अध्यक्ष डॉ आलोक कुलश्रेष्ठ ने कहा कि आई एम ए डॉक्टर्स के कल्याण के लिये सदैव काम करती रहेगी। सचिव डॉ अनूप कुमार के कहा कि आई एम ए स्वास्थ्य जान जागरूकता के लिए प्रतिबद्ध है। मरीज़ों के सेवा ही परम धर्म है। कोषाध्यक्ष डॉ आयुष कुमार के बताया कि डॉक्टर्स को आपसी सौहार्द बनाये रखना होगा। मीडिया प्रभारी डॉ प्रदीप बंसल ने बताया कि राष्ट्रीय एवं राजकीय टीम का आना बड़े सौभाग्य की बात है। इस मौक़े पर डॉ सुवेक, डॉ विभव, डॉ भरत, डॉ जौली, डॉ रश्मि, डॉ नेहा, डॉ दीप्ति, डॉ लवणीश, डॉ संजीव, डॉ नरेश, डॉ अभिषेक, डॉ जी के सिंह, डॉ केशव, डॉ पवन, डॉ अवंजला, डॉ अनुज गोविंद, डॉ सुरभि, डॉ राजीव, डॉ अरुण, डॉ जया सिंहल, डॉ विजयपाल, डॉ सी पी गुप्ता,डॉ एस पी सिंह आदि उपस्थित थे।