जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

नवरात्रि पर्व की तैयारियां पूर्ण, अलीगढ़ के प्रमुख एवं चिन्हित मंदिरों में होंगे वृहद कार्यक्रम

0

 


अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। अपर जिलाधिकारी नगर मीनू राणा  ने बताया है कि चैत्र मास की नवरात्रि की सभी एसडीएम द्वारा तैयारियां कर ली गयीं हैं। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार इस वर्ष चैत्र मास में 22 मार्च 2023 से नवरात्रि का पर्व शुरू हो जाएगा। एसडीएम द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार अपर जिला अधिकारी नगर मीनू राणा ने बताया है कि कोल में 19 स्थानों दौलताबाद चामुंडा मंदिर, नव दुर्गा मंदिर ज्वालापुरी, देवी मंदिर सरसौल, काली माता मंदिर सासनी गेट, देवी माता मंदिर गांधी पार्क, चिंताहरण मंदिर मसूदाबाद, कामाख्या मंदिर नगला मौलवी, चिंताहरण मंदिर प्राचीन सिद्धपीठ अचल ताल, प्राचीन सिद्ध पीठ महालक्ष्मी मंदिर ब्राह्मणपुरी, पथवारी माता मंदिर नगला मसानी, पथवारी माता मंदिर पुराना हाथरस अड्डा, श्री रामेश्वर महाराज जी लाल मंदिर निरंजनपुरी, देवी मंदिर साकेत कॉलोनी, देवी मंदिर सुरेंद्रनगर, पूर्णागिरी मंदिर आईटीआई रोड, हनुमान मंदिर बरौला बाईपास, महाकालेश्वर एवं नव देवी दुर्गा मंदिर हरदुआगंज के साथ ही अतरौली में चैत्र नवरात्रि एवं रामनवमी के अवसर पर कि चामड़ मंदिर टेढ़ा नीम सराय शेख, खैर में पथवारी मंदिर फत्ते नगला खैर, देवी मंदिर अजीत नगर जट्टारी एवं बड़ी पथवारी कस्बा खैर, गभाना में प्राचीन माता मंदिर नगला नत्था इगलास में पथवारी मंदिर गोंडा रोड पर शासन के निर्देशानुसार पूरे विधि विधान के साथ देवी गायन, दुर्गा सप्तशती पाठ, देवी जागरण, अखंड रामायण पाठ, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, भजन लोक गायन के साथ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।  

 उन्होंने अधिशासी अधिकारियों नगर पालिका परिषद एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि समस्त मंदिर क्षेत्रों में  साफ सफाई  और आवारा जानवरों को वहां पर न जाने पाए जाने की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। इसके साथ ही नवरात्रि के पर्व को देखते हुए भी सभी जगह साफ-सफाई अच्छी तरह से रहे, उन्होंने कहा कि परिक्रमा पथ पर साफ सफाई की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए। सभी जगह लाइट की व्यवस्था अच्छी रहे। एंबुलेंस एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय रहें। सभी एसडीएम द्वारा बताया गया है कि शासन के निर्देशानुसार सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)