जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

सनातन प्रतिभा फाउंडेशन ने आयोजित किया तीन दिवसीय निःशुल्क ई-श्रम एवं आयुष्मान कार्ड कैम्प

0

अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम,अलीगढ़। भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मलिन बस्तियों तक पहुंचाने के लिए समाजसेवी संस्था सनातन प्रतिभा फाउंडेशन ने अम्बेडकर धर्मशाला, भदेशी रोड, अलीगढ़ में निःशुल्क ई-श्रम पंजीकरण एवं आयुष्मान कार्ड के तीन दिवसीय कैम्प का आयोजन किया। कैम्प का शुभारंभ वार्ड नंबर 9 की भाजपा पार्षद नीलम रानी कश्यप, मुन्नालाल कश्यप एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पला रोड की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉo अंशु सक्सैना ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कैम्प में 53 आयुष्मान कार्ड, 10 ई-श्रम कार्ड एवं 23 लेबर कार्ड बनाए गए। निःशुल्क ई-श्रम कार्ड पंजीकरण कराने में ललित गुप्ता सीएससी, कनवरीगंज, धनियावाड़ा, दिल्ली गेट की टीम ललित गुप्ता, मनीष गुप्ता और ज्योति गुप्ता ने मुख्य भूमिका निभाई। निःशुल्क आयुष्मान कार्ड के पंजीकरण में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पला रोड की टीम जितेन्द्र कुमार, कुमारी मनोज, शशि, मुकेश देवी, सुधा, सुनीता ने मुख्य भूमिका निभाई। लेबर कार्ड का पंजीकरण श्रम विभाग की टीम दर्शन सिंह, जयवीर सिंह एवं तेजवीर सिंह ने किया। कैम्प के प्रथम दिन लगभग 300 लोगों को आयुष्मान कार्ड, ई-श्रम कार्ड एवं लेबर कार्ड के बारे में जानकारी दी गई। कैम्प के संचालन में सनातन प्रतिभा फाउंडेशन के अध्यक्ष अभिषेक सक्सैना, उपाध्यक्ष अरुण तिवारी, सचिव लोकेश कुमार सिंघल, उपसचिव अनूप कुमार सक्सैना, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण शर्मा, संगठन मंत्री डॉo मनोज कुमार यादव, प्रचार मंत्री अग्नेश कुमार, अर्चना फौजदार, धर्मेन्द्र चौधरी, अंकित वार्ष्णेय, मुकेश उपाध्याय, मुकेश कपूर, हमेश शर्मा, शोभित सक्सैना, उमा रानी, वर्षा, आशु शर्मा, प्रमोद शर्मा, अमित ठाकुर ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रत्येक सनातनी के घर में नियमित श्रीमद्भागवतगीता पाठ के संस्था के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए सनातन प्रतिभा फाउंडेशन ने कैम्प में निःशुल्क श्रीमद्भागवतगीता का वितरण भी किया एवं हरिनाम का प्रचार-प्रसार भी किया। 


*

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)