आपदा प्रबन्धन के तहत मॉक ड्रिल से पूर्व एडीएम वित्त की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

Aligarh Media Desk


*26 अप्रैल को दो पालियों में होगी मॉक ड्रिल*

अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़ 25 अप्रैल 2023 (सू0वि0)। जिला प्रशासन के नेतृत्व में जिला आपदा प्रबंधन एवं अग्निशमन विभाग द्वारा अग्निकांड पर मॉक एक्सरसाइज का आयोजन 26 अप्रैल को कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल एवं रमाडा होटल में किया जाएगा। बुधवार 26 अप्रैल को आयोजित होने वाली मॉक एक्सरसाइज के लिए एडीएम वित्त मीनू राणा की अध्यक्षता में कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में बैठक आयोजित की गई। एडीएम ने बताया कि मॉक ड्रिल आयोजन का उद्देश्य अचानक आई आपदा के समय विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए गुर सीखना है। मॉक ड्रिल में समझाया जाएगा कि किस प्रकार से आपदा प्रबंधन से जुड़े लोग खास प्रशिक्षण के आधार पर विपरीत परिस्थितियों में स्वयं को सुरक्षित रखते हुए जान-माल के नुकसान को न्यून कर सकते हैं। 

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मीनू राणा की अध्यक्षता में कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रथम पाली में प्रातः 10ः30 से अपरान्ह 12ः30 तक एवं द्वितीय पाली में होटल रमाडा में अपरान्ह 02 से 04 बजे तक मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर अग्निशमन विभाग, सिविल डिफंेस, स्वास्थ्य, पुलिस, पीएसी, नगर निगम, जल निगम एवं नेहरू युवा केन्द्र के विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। 

--