नगर निगम के भ्रष्ट सैनेट्री इंस्पेक्टर के खिलाफ व्यापारियों ने की नारेबाजी लगाए नगर निगम मुर्दाबाद के नारे

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। नगर निगम के सैनिटरी इंस्पेक्टर द्वारा जबरदस्ती चालन काटे जाने के विरोध में तुर्कमान गेट के व्यापारियों ने नगर निगम के सैनिटरी इंस्पेक्टर अनिल शर्मा के खिलाफ नारेबाजी की एवं नगर निगम मुर्दाबाद के नारे लगाए। तुर्कमान गेट के निवासियों का कहना है कि नगर निगम के स्पेक्टर जबरन व्यापारियों से कभी 100र रुपये कभी ₹200 की उगाही करते हैं रुपए ना देने पर जबरन चालन काट दिए जाते हैं जबकि तुर्कमान गेट के व्यापारियों के ही चालन काटकर जाते हैं और भी आगे पीछे के कई व्यापारी हैं जिनसे नगर निगम के स्पेक्टर अनिल शर्मा को रुपए मांगने पर दे दिए जाते हैं तो उनको छोड़ दिया जाता है। उनसे कुछ नहीं कहा जाता इधर रोग उनको जबरदस्ती रुपए ना देने पर व्यापारियों के चालन काटकर स्लिप पकड़ा कर चले जाते हैं। तुर्कमान गेट के व्यापार  मंडल के अध्यक्ष विनय वार्ष्णेय ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम के सेनेटरी इंस्पेक्टर अनिल शर्मा यहां व्यापारियों से जबरन उगाही करते हैं उनको रुपए ना देने पर उनके जबरदस्ती चालन काट दिए जाते हैं। विनय ने कहा कि तुर्कमान गेट के व्यापारियों के साथ कल सुबह ठीक 10:00 बजे नगर निगम का घेराव करेंगे।  (...Press note)

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)