जिला मजिस्ट्रेट के कुषल नेतृत्व में जनपदभर में नगरीय निकायों की मतगणना सकुषल सम्पन्न
डीएम ने सकुषल मतगणना के लिए प्रत्याषियों, पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्मिकों को दी बधाई
अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़ 13 मई 2023 (सू0वि0)। जिला मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह के कुशल नेतृत्व में धनीपुर मण्डी समेत जनपद की समस्त तहसीलों में नगर निकायों की मतगणना पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराई गई। उन्होंने समस्त प्रत्याशियों, पार्टी पदाधिकारियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं समेत मतगणना कार्य में अपनी ड्यूटी निभा रहे पुलि
स, प्रशानिक एवं विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को सकुशल नगरीय निकाय निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए पीठ थपथपाई और विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा विगत दिनों से निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई जिम्मेदारियों को जनपद के पुलिस, प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मूर्त रूप दिया गया जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं।
नगर निगम क्षेत्र के महापौर पद के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रशान्त सिंघल अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के जमीरउल्लाह खान से 60902 मतों से विजयी हुए। आरओ अमित कुमार भट्ट ने मा0 प्रेक्षक अंकुर लाठर, डीएम इन्द्र विक्रम सिंह, एसएसपी कलानिधि नैथानी की उपस्थिति में विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र प्रदान किया। विजयी भाजपा प्रत्याशी प्रशान्त सिंघल को 193889, सपा प्रत्याशी जमीर उल्लाह खान को 132987, बसपा प्रत्याशी सलमान शाहिद को 49764 मत प्राप्त हुए।
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार धनीपुर मण्डी समिति समेत अन्य 04 स्थानों पर प्रातः 08 बजे से मतगणना आरम्भ हुई। मतगणना के प्रारम्भ में सभी दलों के प्रत्याशियों के चेहरे खिले हुए थे। परन्तु धीरे-धीरे जैसे ही चक्रवार गणना के परिणाम आने शुरू हुए भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी प्रशान्त सिंघल ने बढ़त बनानी शुरू कर दी जोकि अन्त में निर्णायक साबित हुई। नगर क्षेत्र में 90 वार्डों के लिए भी ईवीएम के माध्यम से मतदान कराया गया था। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के 46, समाजवादी पार्टी के 33, बहुजन समाज पार्टी के 07, कांग्रेस के 01 एवं 04 निर्दलीय प्रत्याशी पार्षद पद के लिए विजयी हुए। नगर पालिका परिषद अतरौली से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी वीरेन्द्र लोधी को 13242 मत प्राप्त कर विजयी हुए। नगर पालिका परिषद खैर में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी संजय शर्मा 9000 से अधिक वोट प्राप्त कर विजयी हुए।
वही हरदुआगंज नगर पंचायत की सीट पर भाजपा प्रत्याशी राजेश यादव विजय हुए है, जीत के बाद उन्हें बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है।
------