जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

डीईओ ने धनीपुर मंडी का किया निरीक्षण, कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

0


अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़ 8मई(सूवि) । ज़िला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए धनीपुर मंडी में स्ट्राँग रूम, पोलिंग पार्टियों की रवानगी, मतगणना स्थल का बारी बारी से निरीक्षण कर कार्य को तेजी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 10 मई को पोलिंग पार्टियों की रवानगी की जाएगी। 11 मई को मतदान के उपरांत नगर निगम की ईवीएम एवं तहसील कोल के अंतर्गत आने वाली नगर पंचायतों के बैलेट बॉक्स धनीपुर मंडी में जमा कराए जाएंगे। 13 मई को मतगणना का कार्य कराया जाएगा। उन्होंने निर्वाचन कार्य मे विभिन्न प्रकार के दयित्यों को संभाल रहे अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया कि राज्य निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार कार्यों का सम्पादन किया जाए। जरा सी चूक सम्पूर्ण निर्वाचन की पवित्रता को भंग कर सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई बात समझ नही आ रही या फिर समस्या का निराकरण नही हो रहा तो उसको ऐसे ही न छोड़ें, बल्कि अपने सहकर्मियों उच्चाधिकारियों से अच्छे से समझ लें। जानकारी लेने में कोई व्यक्ति छोटा नहीं हो जाता। 

    इस अवसर पर एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, एडीएम वित्त एवं राजस्व मीनू राणा, एडीआई सन्दीप कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)