जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

पीएम किसान सम्मान निधि से सभी पात्र किसानों को लाभान्वित करने के लिए लगेंगे शिविर

0

 

 22 मई से 10 जून तक वृहद ग्राम पंचायत स्तरीय शिविरों का होगा आयोजन 

अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़ 02 मई 2023 (सू0वि0)। जिला कृषि अधिकारी अभिनन्दन सिंह ने जनपद के समस्त किसान भाईयों को सूचित किया है कि प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना का समस्त पात्र कृषकों लाभ दिलाए जाने के उद््देश्य से 22 मई से 10 जून तक वृहद ग्राम पंचायत स्तरीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने समस्त कृषक बन्धुओं से अनुरोध किया है कि वह अपनी ग्राम पंचायत के प्राविधिक सहायक से अपने ग्राम पंचायत में आयोजन होने वाली तिथि की जानकारी प्राप्त कर लें।

उन्होंने बताया कि शिविर में पी0एम0 किसान पोर्टल पर अभी तक ओपेन सोर्स से आवेदन नहीं किया गया होकृषक द्वारा ओपेन सोर्स से आवेदन कर दिया गया होपरंतु उक्त को स्वीकृत न किया गया हो एवं आवेदन विभिन्न कारणों से लंबित चल रहा हो। आवेदन पूर्व में स्वीकृत हो गया होपरंतु भूलेख के अद्यावधिक न हो पाने के कारण आगामी किस्तें प्राप्त न हो रही हो। पूर्व से स्वीकृत कृषकों का भूलेख का सत्यापन होने के पश्चात भी आधार का लिंक बैंक खाते से नहीं हो पाया हो जैसी कमियों के चलते प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि से वंचित कृषक पात्र होते हुए भीयदि सम्मान निधि से वंचित है तो सम्बन्धित अभिलेखों के साथ निर्धारित तिथि को उपस्थित होंजिससे समाधान तत्काल हो सके। उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाले शिविरों में ग्राम विकास अधिकारीप्राविधिक सहायक ग्रुप सीसहायक विकास अधिकारी (कृषि)पंचायत सचिव सी0एस0सी0 प्रभारीप्रभारी पोस्ट आफिसराजस्व लेखपाल उपस्थित रहेगें जो कि तत्काल ही सम्बन्धित कृषकों की समस्या का समाधान करेगें।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)