अलीगढ़ 22 मई 2023 (सू0वि0) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव दिनेश कुमार नागर ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि जनपद मुख्यालय एवं तहसील स्तर पर पराविधिक स्वयं सेवकों के चयन के लिये अभ्यर्थियों से गत 02 मई तक आवेदन पत्र आमत्रित किये गये थे। उन्होंने बताया कि मा0 जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार प्राप्त आवेदकों का साक्षात्कार 25 से 30 मई तक अपरान्ह 12ः30 बजे से जिला न्यायालय स्थित एडीआर भवन में किया जाएगा।
श्री नागर ने बताया कि जनपद मुख्यालय के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 25 मई, तहसील कोल एवं खैर के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 26 मई जबकि तहसील अतरौली, गभाना एवं इगलास के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 30 मई को किया जाएगा। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि वह निर्धारित समय व स्थान पर सभी मूल अभिलेखों सहित साक्षात्कार में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
---