जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

अलीगढ़। आतिशबाजी के मध्य सम्पन्न हुआ महापौर एवं पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह

0



 मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में मौजूद रहे ई मा0 जनपद प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी

कृष्णांजलि सभागार में आयोजित भव्य समारोह में महापौर समेत 90 पार्षदों ने ली शपथ

सभी के सहयोग से अलीगढ़ को बेहतरीन शहर बनाऊंगा

जनता के विश्वास एवं भरोसे को बनाए रखूंगा-प्रशांत सिंघल, महापौर






अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम,अलीगढ़ 27 मई 2023 (सू0वि0)। अलीगढ़ महानगर को बेहतरीन शहर बनाए जाने का संकल्प लेते हुए श्री प्रशांत सिंघल ने महापौर पद की शपथ ली। आतिशबाजी के मध्य कृष्णांजलि सभागार में मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा ने पूर्वान्ह 11 बजकर 03 मिनट पर भारतीय जनता पार्टी के श्री प्रशांत सिंघल को महापौर पर की शपथ दिलाई और फिर 11 बजकर 12 मिनट पर नवनिर्वाचित 90 पार्षदगणों को संविधान के प्रति सत्यनिष्ठा, पद एवं गोपनीयता की शपथ महापौर श्री प्रशांत सिंघल द्वारा दिलाई गयी। पद एवं गोपनीयता की शपथ कार्यक्रम के उपरान्त नगर आयुक्त आमित आसेरी ने महापौर को न्याय और अनुशासन की प्रतीक ’’गदा’’ भी सौंपी। मा0 जनपद प्रभारी एवं प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिलें मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी शपथ ग्रहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। 

पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने के उपरान्त महापौर श्री प्रशांत सिंघल ने कहा कि शहर का सुनियोजित विकास कराना उनका संकल्प है। शहरवासियों ने जो प्यार दिया है, हम उनके भरोसे पर खरा उतरेंगे। उन्होंने विकास के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एवं स्वयं उनकी विजय के लिए सभी को दिल से आभार एवं धन्यवाद देेते हैं। मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में सम्पूर्ण प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। मा0 प्रधानमंत्री जी के महत्वाकांक्षा प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी अभियान के तहत शहर में अरबों की धनराशि से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। सम्पूर्ण प्रदेश के साथ जनपद एवं नगर निगम में विकास कार्यों में गति दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों पर विश्वास रखने वाली डबल इंजन सरकार में तीसरा इंजन जुड़ जाने से अवश्य ही विकास कार्यों को गति मिलेगी। उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह में जनसामान्य को विश्वास दिलाया कि अलीगढ़ शहर को बेहतरीन सुविधाओं से युक्त शहर बनाया जाएगा। 

शपथ ग्रहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मा0 गन्ना विकास एवं चीनी व जनपद प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदों को बधाई एवं नसीहत देते हुए कहा कि कार्य कोई भी हो यदि सही दिशा और सही समय पर मॉनिटरिंग की जाए तो सदैव सार्थक और सकारात्मक परिणाम मिलते हैं। जनता को सभी प्रकार की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने, विकास का एहसास कराने के लिए विकास एवं निर्माण कार्यों की सत्त मॉनिटरिंग एवं निगरानी करनी होगी। प्रत्येक शहरवासी को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हों, यह प्रत्येक नागरिक का हक है। उन्होंने कहा कि विकास योजनाएं बढ़ती हुई आबादी को ध्यान में रखकर बनाई जाएं। मा0 मंत्री जी ने कहा कि आज समूचे विश्व में मा0 प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ भारत अभियान की सरहना हो रही है। शहर को स्वच्छ रखना प्रत्येक शहरी की भी जिम्मेदारी है। 

कृष्णांजलि सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पूर्वान्ह 10ः28 बजे पहुॅचे नवनिर्वाचित महापौर श्री प्रशांत सिंघल ने मंचासीन अतिथियों, अपने से बड़ों एवं परिजनों का आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम के शुभारंभ में 10ः46 बजे नगर आयुक्त अमित आसेरी ने महापौर श्री प्रशांत सिंघल, मा0 जनपद प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा, मा0 बेसिक शिक्षा मंत्री श्री संदीप सिंह, मा0 राजस्व मंत्री श्री अनूप प्रधान, जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह, महापौर मुरादाबाद श्री विनोद अग्रवाल को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। स्वागत श्रंखला में अपर नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त एवं अधिकारियों द्वारा मंचासीन मा0 सांसद, मा0 विधायकगण, मा0 विधान परिषद सदस्य, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष, नव निर्वाचित समस्त पार्षदगण, मा0 पूर्व महापौर एवं पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व गणमान्य अतिथियों को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत सम्मान किया। 

मण्डलायुक्त अलीगढ़ नवदीप रिणवा ने श्री प्रशांत सिंघल को पूर्वान्ह 11ः03 बजे महापौर पद के लिए पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। तदोपरान्त मण्डलायुक्त ने हाथ मिलाकर बधाई भी दी। एक बार पुनः श्री प्रशांत सिंघल ने मंचासीन अतिथियों का आर्शीवाद प्राप्त किया। 11ः05 बजे नगर आयुक्त अमित आसेरी ने न्याय और अनुशासन की प्रतीक ’’गदा’’ एवं गाउन भेंट किया। मुरादाबाद महापौर श्री विनोद अग्रवाल ने माल्यार्पण कर अलीगढ़ मेयर श्री प्रशांत सिंघल का स्वागत किया। भावुक हुए श्री प्रशांत सिंघल ने अपनी माताजी श्रीमती सुनीता सिंघल के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया और जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के गले मिले। 11ः12 बजे से 11ः28 बजे तक नव निर्वाचित पार्षदगणों को महापौर श्री प्रशांत सिंघल द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी। 11ः30 बजे नगर आयुक्त अमित आसेरी द्वारा मंचाचीन अतिथियों, महापौर, पार्षदगणों एवं अधिकारियों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हुए शपथ ग्रहण समारोह के समापन की औपचारिक घोषणा की गई। 

इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि मा0 जनपद प्रभारी एवं प्रदेश के गन्ना विकास व चीनी मिलें मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, मा0 बेसिक शिक्ष ामंत्री श्री संदीप सिंह, मा0 राजस्व राज्य मंत्री श्री अनूप प्रधान, मा0 सदस्य राज्य महिला आयोग श्रीमती रामसखी कठेरिया, मा0 सांसद श्री सतीश गौतम, मा0 सांसद एटा श्री राजवीर सिंह राजू भैया, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह, मा0 विधायकगण श्री अनिल पाराशर, ठा0 रवेन्द्रपाल सिंह, श्री राजकुमार सहयोगी, मा0 एमएलसी डा0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह, चौ0 ऋषिपाल सिंह, मा0 विधायक माट श्री राजेश चौधरी, मेयर मुरादाबाद श्री विनोद अग्रवाल, पूर्व महापौर श्री आशुतोष वार्ष्णेय, श्रीमती शकुन्तला भारती, मोहम्मद फुरकान, महानगर अध्यक्ष डा0 विवेक सारस्वत, ठा0 श्यौराज सिंह, पूनम बजाज समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण, पार्टी पदाधिकारी एवं मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा, जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह, नगर आयुक्त अमित आसेरी, एडीएम वित्त मीनू राणा, एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, नगर मजिस्ट्रेट चन्द्रशेखर समेत नगर निगम के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

-

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)