अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, Atrouli/aligarh।विद्युत विभाग द्वारा नगरपालिका कॉलोनी का नलकूप अवैध अर्थात बिना संयोजन के बताकर कल दिनांक 8 जून को कटवा दिया गया जबकि नगर पालिका परिषद अतरौली द्वारा इस विद्युत संयोजन का कनेक्शन दिनांक 17 साथ 2012 को ₹267232 जमा कर नियमित कराया जा चुका था और 10 वर्षों से यह नलकूप निरंतर संचालित है इस संबंध में सहायक अभियंता जल नगर पालिका द्वारा विद्युत विभाग जे ई से वार्ताकार कनेक्शन जुड़वाने का अनुरोध किया ।
लेकिन उनके द्वारा मनमानी करते हुए विद्युत कनेक्शन को नहीं जुड़ वाया गया आज सुबह नगर की जलापूर्ति फेल होने पर सभी सभासदों ने नगर पालिका परिषद अतरौली के सहायक अभियंता जन का घेराव किया लेकिन जब उन्हें मूल कारण मालूम होगा तो वह सभी सहायक अभियंता महोदय के साथ इकट्ठा होकर बिजली कार्यालय गए और उप जिला अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी से विद्युत विभाग जेई की इस मनमानी की कार्रवाई से अवगत कराते हुए उप जिलाधिकारी को बताया कि भीषण गर्मी के दौर में नगर की जनता किस प्रकार आग जल के लिए त्राहि-त्राहि कर रही है उप जिला अधिकारी महोदय द्वारा समस्त पत्रों का अवलोकन कर तत्काल उपखंड अधिकारी को नलकूप का विद्युत संयोजन जुड़वाने के निर्देश दिए गए जिस के क्रम में विद्युत विभाग द्वारा नलकूप का विद्युत संयोजन जुड़ पाया गया संयोजन के पश्चात नगर पालिका के सभासद शांत हुए और वापस लौटे उनके द्वारा विद्युत विभाग जेई को इस प्रकार की मनमानी पूर्ण कार्रवाई के लिए रोष प्रकट किया गया।
साथ ही सभासदों द्वारा अपने अध्यक्ष महोदय का समर्थन करते हुए कहा गया कि नगर की पेयजल स्ट्रीट लाइट और सफाई व्यवस्था से किसी को भी खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा अगर बिजली विभाग द्वारा इस प्रकार की मनमानी पूर्ण कार्रवाई की गई तो जनता को साथ लेकर शांति पूर्ण तरीके से उच्चाधिकारियों को ज्ञापन देकर अवगत कराया जाएगा।