"..किसी भी खबर पर आपत्ति के लिए हमें ई-मेल से शिकायत दर्ज करायें"

Aligarh: बन्नादेवी इलाके में मीडियाकर्मी से बाईक सवारों ने मोबाईल लूटा, फरार

0



अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। कोतवाली बन्नादेवी इलाके में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने मीडियाकर्मी का मोबाईल फ़ोन लूट लिया, लूट की घटना को उस बक्त अंजाम दिया गया जब मीडियाकर्मी नादा पुल से सारसौल चौराहे की ओर आ रहा था। जानकारी के मुताबिक पहलवान कॉलोनी किशनपुर के रहने वाले प्रवीण कुमार अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम न्यूज़ पोर्टल से जुड़े है। मीडियाकर्मी प्रवीण कुमार शुक्रवार शाम करीब साढ़े तीन बजे मोटरसाइकिल से सारसौल चौराहे की ओर आ रहे थे। नगला कलार के पास रास्ते मे बाईक को खड़ा करके किसी व्यक्ति का फोन आने पर वह बातचीत करने लगे। इसी दौरान अचानक स्लेटी रंग की मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने उनसे मोबाईल झपट लिया, इससे पहले वह कुछ समझ पाते बदमाश फरार हो गए। 

घटना के बाद लूट की घटनाआ का शिकार हुये मीडियाकर्मी ने बन्नादेवी थाने जाकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी, तहरीर मिलने पर हल्ला इंचार्ज मौक़े पर जांच कराने पहुँचे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है, समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने मुक़दमा दर्ज नही किया है।

घटना की निंदा

उत्तर प्रदेश न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन अलीगढ़ में मीडियाकर्मी प्रवीण कुमार के साथ दिनदहाड़े हुई मोबाईल फ़ोन लूट की घटना की निंदा करते हुए बदमाशो की शीघ्रता से तलाश और मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)