अलीगढ में 53 प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण कर 15 संदिग्ध नमूने प्रयोगशाला प्रेषित 02 प्रतिष्ठानों के लाइसेंस निलंबित

Chanchal Varma
0


*डीएम ने कीटनाशी थोक एवं फुटकर विक्रेताओं पर छापामार कार्रवाई एवं आकस्मिक जॉच व निरीक्षण के लिए तहसीलवार टीम की गठित*


अलीगढ मीडिया न्यूज़ ब्यूरो,अलीगढ़ 28 जून 2023 (सू0वि0). जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने जनपद में कीटनाशी थोक एवं फुटकर विक्रेताओं पर छापामार कार्रवाई एवं आकस्मिक जॉच और निरीक्षण के लिए तहसीलवार टीम का गठन किया गया है जोकि निर्धारित क्षेत्रों में सघन निरीक्षण करेंगे। जारी पत्र में निर्देशित किया गया है कि जिला उद्यान अधिकारी एवं जिला कृषि रक्षा अधिकारी तहसील कोल एवं गभाना के अर्न्तगत आने वाले समस्त विकास खण्ड, सहायक निबंधक सहकारिता एवं जिला कृषि रक्षा अधिकारी तहसील इगलास व खैर के अर्न्तगत आने वाले समस्त विकास खण्ड और उप कृषि निदेशक एवं जिला गन्ना अधिकारी तहसील अतरौली के अर्न्तगत आने वाले समस्त विकास खण्डों में निरीक्षण कर छापों की सूचना, नमूने व कृत कार्यवाही की रिपोर्ट प्रतिदिन सांय 6ः00 बजे तक जिला कृषि रक्षा अधिकारी को उपलब्ध करायेंगे।

जिला कृषि रक्षा अधिकारी अमित जायसवाल ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में जनपद में कीटनाशक विक्रेताओं के यहाँ छापे की कार्रवाई की गई। छापे के दौरान जनपद में 53 प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण किया गया एवं 15 संदिग्ध रसायनों के नमूने संग्रहित कर विश्लेषण के लिए प्रयोगशाला प्रेषित किया गया। इसके साथ ही बिना अधिकार पत्र के मिले कीटनाशकों को जब्त कर क़ानूनी कार्यवाही की गई। अन्य अनिमितताओं के चलते 02 प्रतिष्ठानों के लाइसेंस निलंबित कर दिये गये हैं।

--------

        

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)