ओ-लेबल एवं सीसीसी कम्प्यूटर का मुफ्त प्रशिक्षण के लिए 07 जुलाई तक करें आवेदन

Chanchal Varma
0


अलीगढ मीडिया न्यूज़ ब्यूरो, अलीगढ़ 23 जून 2023 (सू0वि0). जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी रजनीश कुमार पाण्डेय ने अवगत कराया है कि अन्य पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों को ओ-लेबल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जाना है।

श्री पाण्डेय ने अन्य पिछड़े वर्ग के इच्छुक बेरोजगार युवक-युवतियों को सूचित किया है कि यदि वे ओ-लेबल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं तो वह विभागीय बेबसाइट obccomputertraining.upsdc.gov.in पर संशोधित तिथि के अनुसार 07 जुलाई तक अपना ऑनलाइन आवेदन कर समस्त औपचारिकताओं सहित उसकी हार्डकापी कार्यालय जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी, विकास भवन, अलीगढ़ में जमा करना सुनिश्चित करें। 

--------

*क्षेत्र पंचायत जवां की बैठक 30 जून को 11 बजे से*

अलीगढ़ 23 जून 2023 (सू0वि0) क्षेत्र पंचायत जवां की बैठक 30 जून को प्रातः 11 बजे से मा0 प्रमुख क्षेत्र पंचायत जवां श्री हरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में विकास खण्ड जवां में होगी।

        खण्ड विकास अधिकारी जवां डा0 रूपेश कुमार मण्डल ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि बैठक में गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि, मनरेगा लेबर बजट वर्ष 2023-24 का अनुमोदन एवं कार्ययोजना, पंचम एवं 15 वां केन्द्रीय राज्य वित्त क्षेत्र पंचायत अंश की समीक्षा समेत शासन द्वारा संचालित समस्त लाभार्थीपरक योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्य जवां एवं ग्राम प्रधानों को सूचित करते हुये अनुरोध किया है कि वह नियत समय व स्थान पर बैठक में प्रतिभाग करें।

----

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)