अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। अलीगढ़ में एक यूटयूबर के खिलाफ महिला ने संगीन आरोप लगाए है। प्रेस क्लब पर आयोजित पत्रकार वार्ता में निजाम की पत्नी सलमा ने मीडियो को संबोधित करते हुए कहा कि अलीगढ़ पटवारी नगला का यू-ट्यूबर शाहिद रजा जो कि खुद को पत्रकार कहता है और पत्रकार बनकर अलीगढ के लोगो को ब्लेकमेल कर फर्जी तरीके से धन उगाही करता है जो लोग उसे पैसे नही देते वह उनके खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उनके खिलाफ यूटयूब और ट्यूटर पर वीडियो अपलोट करता है। सलमा ने कहा कि यूटयूबर शाहिद रजा ने मेरे पति निजाम को फर्जी मुकदमे मे फसाने के लिये कई बार धमकी दी।
लेकिन मेरे पति उसके दबाव मे नही आये तो शाहिद रजा ने मेरे पति की इज्जत धूमिल करने के लिये यूट्यूबर ने मेरे पति के खिलाफ एक वीडियों अपलोड की जिसमे शाहिद रजा ने मेरे पति को दलाल कहा और पुलिस का मुखविर बताया सलमा ने बताया कि शाहिद रजा और उसके पुत्र अलीगढ की बेटियों की अशलील वीडियों बनाकर उन्हे भी ब्लेकमेल करते हैं पूर्व में भी एक नावलिग बच्ची की वीडियों ये लोग वायरल कर चुके हैं जो शाहिद रजा के खिलाफ बोलने की कोशिश करता है तो शाहिद रजा के बेटे अपने अवैध हथियारों को घर से निकालकर पीडितो पर हथियार तान देते हैं और लोग डर जाते हैं।
(...श्रोत प्रेस विज्ञप्ति)