Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नोडल अधिकारी समार्ट सिटी को कार्यों में देरी के लिए कार्यदायी संस्थाओं की जिम्मेदारी तय कर अर्थदण्ड लगाने के दिए निर्देश


*डीएम ने स्मार्ट सिटी के तहत कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा की*


अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम,अलीगढ़ 02 जून 2023 (सू0वि0)। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत कराए जा रहे विभिन्न कार्यों की सघन समीक्षा की गयी। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन देश को विकास की तरफ ले जाता है। यह जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने और आर्थिक विकास को गति प्रदान करने के लिए भारत सरकार द्वारा संचालित अभियान एवं पहल है। मिशन का उद््देश्य शहरों की बुनियादी सुविधाओं में वृद्धि कर समयबद्धता के साथ गुणवत्तापूर्ण जीवन प्रदान करना है। 

जिलाधिकारी द्वारा स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत कराए जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं के साथ कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान शवदाहगृह निर्माण, ग्रिट वाश, एलईडी डिस्प्ले, स्पोर्टस कॉम्पलेक्स, रेनवाटर हार्वेस्टिंग एवं इंटीग्रेटेड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम कार्यों की समीक्षा इनके प्रतिनिधि व अद्यतन प्रगति रिर्पोट उपलब्ध न होने के कारण नहीं हो सकी। समीक्षा बैठक में उस समय सभी को आश्चर्य हुआ जब स्मार्ट सिटी परियोजना के नोडल अधिकारी सुरेश चन्द्र ने बताया कि कार्यों की लेटलतीफी पर अर्थदण्ड अधिरोपित किए जाने एवं अन्य कार्रवाईयों के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। 

समीक्षा के दौरान पीडब्लूडी निर्माण खण्ड द्वारा कराए जा रहे क्वार्सी, सारसौल एवं सासनीगेट चौराहा सौन्दर्यीकरण, सी एण्ड डीएस जल निगम द्वारा कराए जा रहे मल्टीलेबिल कार पार्किंग, फसाड इंपु्रवमेट एवं ड्रेनेज, जल निगम द्वारा कराए जा रहे सीवर एवं एसटीपी कार्य, मनीषा प्रोजेक्ट के द्वारा स्मार्ट रोड, 14 जंक्शन इंप्रूवमेंट एवं ड्रेनेज कार्य, पीपीएस बिल्डर्स द्वारा पैकेज-1 के तहत जीटी रोड, दोदपुर एव रसलगंज के चौड़ीकरण, डिवाइडर, स्ट्रीट लाइट व फुटपाथ निर्माण, जय बिल्डर्स द्वारा पैकेज-3 के तहत एसबीआई से सेंटर प्वाइंट तक सड़क विस्तारीकरण व मैरिस रोड पर सीसी निर्माण, नरेन्द्र बिल्डर्स द्वारा शमशाद मार्केट से घण्टाघर एवं शमशाद मार्केट से जिला कारागार व पुलिस लाइन तक सड़क सौन्दर्यीकरण कार्यों की निर्धारित अवधि समाप्त हो जाने के बावजूद भी कार्यों के अधर में लटके होने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई। जिलाधिकारी ने शहरवासियों की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जवाहर पार्क सौन्दर्यीकरण एवं निर्माण कार्यों को लेकर कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी निरीक्षण के बावजूद भी महीनों से कार्य पूर्ण नहीं हुआ है जिससे शहरवासियों को मार्निंग व इवनिंग वॉक में समस्या हो रही है। उन्होंने कहा कि जवाहर पार्क में मुख्य द्वार, बाउण्ड्रीवाल व अधूरे पाथ वे का निर्माण जल्द से जल्द पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। 

जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समीक्षा में पाया कि कराए जा रहे विभिन्न कार्यों की सक्षम अधिकारियों द्वारा सतत मॉनिटरिंग न करने एवं विकास व निर्माण कार्य न कराए जाने की समुचित जानकारी न होने के कारण परियोजनाएं लगभग 01 से 02 वर्ष तक विलम्बित हैं। उन्होंने नोडल अधिकारी स्मार्ट सिटी को निर्देशित किया कि अनुबन्ध के आधार पर कार्यदायी संस्थाओं एवं अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए उनके विरूद्ध दण्डरोपण के साथ अन्य कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। 

--

अलीगढ़2जून(सूवि) अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट ने अवगत कराया है कि मा0 मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिलें, उत्तर प्रदेश श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जी कल 3 जून को 01:30 बजे अलीगढ़ पधार रहे हैं। 

       प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार मा0 मंत्री जी 01:30 बजे आभा होटल में विगत 9 वर्षों में केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं प्रदेश सरकार द्वारा विगत 6 वर्षों में किये गए विकास कार्यों, संचालित योजनाओं के परिप्रेक्ष्य आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। 

     माननीय मंत्री जी 4:00 बजे विकास खण्ड खैर के ग्राम एदलपुर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में सम्मिलित होंगे। रॉयल फार्म हाउस, निकट यमुना एक्सप्रेस नूरपुर रोड टप्पल में शाम 5:00 बजे श्री कपिल एवं श्री भोला जी द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित होंगे। तदोपरांत मंत्री जी मथुरा के लिए प्रस्थान करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ