"भारत समाचार" के लोगो कापी करके चला रहा था यू-ट्यूब चैनल, संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़/टप्पल।  अलीगढ़ जिले में एक यूट्यूब चैनल संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया गया है। थाना गांधीपार्क थाने दर्ज हुए मुकदमे में मुकेश गुप्ता निवासी, नौरंगाबाद अलीगढ़ ने आरोप लगाया है कि कि जट्टारी के रहने वाले शिवम गोयल नाम के एक व्यक्ति ने अपने यूट्यूब चैनल एबीएस 24 में राष्ट्रीय चैनल "भारत समाचार" के हुबहू कॉपी लोगो का इस्तेमाल करते हुए अपनी माइक आईडी बना ली है और इस माइक आईडी से वह इंटरव्यू करते दिख रहे हैं। इस इंटरव्यू और वीडियोज में दिखाई दे रहे माइक आईडी में "भारत समाचार" चैनल की कॉपी राइट लोगो है, जिससे आरोपी चैनल की प्रतिष्ठा गरिमा को धूमिल कर रहे हैं। कॉपीराइट लोगो का वीडियो स्क्रीनशॉट्स साक्ष्य के साथ पुलिस को दिए गए है। पुलिस ने आईपीसी की धारा ४२० के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

वहीं मामले पर आरोपी यू ट्यूब चैनल संचालक शिवम गोयल से अलीगढ मीडिया ने बातचीत की तो उन्होंने कहा कि माइक आईडी में कापी नही है। 

प्रेस क्लब पर बैठकर यूट्यूबर पर लगाए संगीन आरोप...पढ़िए पूरी खबर


         

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)