अलीगढ मीडिया न्यूज़ ब्यूरो, अलीगढ़ 23 जून 2023 (सू0वि0). राज्य पेयजल स्वच्छता मिशन मिशन नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग जल जीवन मिशन हर घर जल योजना अंतर्गत विकासखंड अकराबाnदnn के सभागार परिसर में एक दिवसीय कार्यशाला के आयोजन किया गया। कार्यशाला में उपस्थित खण्ड विकास अधि
कारी लियाकत अली जी, सहायक विकास अधिकारी सतीश कुमार सिंह (पंचायत), बाल विकास परियोजना अधिकारी डीपीएमयू कार्यालय से आकिब चौधरी जी, सीमा सिंह एवं अन्य अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति में राज्य पेयजल स्वच्छता मिशन लखनऊ कार्यालय द्वारा सूचीबद्ध संस्था जानकी प्रसाद मेमोरियल रिसर्च एवं एजुकेशनल ट्रस्ट महाराजगंज की टीम के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए ग्राम प्रधानों ,पंचायत सहायकों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सदस्यों ,एवं समूह सखी की महिलाओ को पानी की गुणवत्ता, रखरखाव, पानी के दोहन ,एवं उपयोगिता के विषय में बताया समझाया गया। इस बीच संस्था से जिला परियोजना समन्वयक देवब्रत मिश्रा, सहायक जिला परियोजना समन्वयक करुणाशंकर सिंह, मनोज कुमार, एडिटर अरविंद कुमार एवं टीम के सभी सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद सहायक विकास अधिकारी (पं), बी.डी.ओ, सहायक विकास अधिकारी( पंचायत ) द्वारा हरी झंडी दिखाकर टीमों को ग्राम पंचायतों की ओर रवाना किया गया।
-------