गरीब ,दीन-दुखी एवं बेसहारा की मदद से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं: राजेश गौड़
अलीगढ मीडिया न्यूज़ ब्यूरो, अलीगढ| समाज कल्याण सेवा संस्थान ट्रस्ट (रजि0) कार्यक्षेत्र -संपूर्ण भारत के द्वारा गरीब परिवार की कन्या जिसके माता-पिता नहीं है की शादी में आर्थिक मदद एवं घरेलू सामान के साथ कन्या को अखंड सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष राजेश गौड़ , प्रवक्ता डॉ विनय कुमार शर्मा एवं प्रमुख समाज सेवी दीपक राजपूत के द्वारा दिया गया. सामान को देखकर परिवार के लोगों के चेहरों पर की खुशी देखने को मिली.
संस्थापक अध्यक्ष राजेश गौड़ ने बताया कि संस्था गरीबों की हर प्रकार से मदद करने के लिए बिना किसी जाति -धर्म के भेदभाव के गरीब से गरीब लोगों की मदद करता रहा है इसी क्रम में 26 जून को भी गरीब परिवार की कन्या की शादी में संस्था के द्वारा घरेलू सामान के साथ कन्या को आशीर्वाद देने हेतु टीम सहित जाएंगे I संस्था का मुख्य उद्देश्य हर समाज के गरीबी की रेखा के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की हर प्रकार से मदद प्राथमिकता पर करने का है.