Header Ads Widget

Responsive Advertisement

टूटी सड़क बनी 'जी का जंजाल' पसरी गंदगी, हरदुआगंज के बरौठा गांव की सड़क


अलीगढ मीडिया न्यूज़ ब्यूरो, हरदुआगंज. कोल के ग्राम पंचायत बरौठा,चोगानपुर, लुहारा, बड़े गाँव की मड़िया के रहने वाले लोग परेशान हैं। वर्षा होने से दिक्कत भी बढ़ गई। बरौठा नहर पुल से पथबारी तक 6सो मी गांव की सड़कें टूटी हुई हैं।  इस सड़क से करीब पांच हजार लोग गुजरते है करीब एक हजार मकान बने हुए है गाँव चोगानपुर, लुहारे, बड़े गाँव की मढ़िया, बरौठा जिसकी वजह से गांव के सभी लोग काफी ज्यादा परेशान हैं। टूटी सड़क में जब बर्षा का गंदा पानी भर जाता है तो पता भी नहीं लगता कि कहां पर गड्ढा है और कहां से निकलना है। कितनी बार लोग इस गंदे पानी में गिर भी जाते हैं और चोट भी लग जाती है। बारिश में टूटी सड़क से निकलना ज्यादा मुश्किल होता है।टूटी सड़क और जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने की वजह से काफी ज्यादा दिक्कत हो रही है। कीचड़ के बीच से होकर गुजरना पड़ता है

दिक्कत तो पहले से ही थी, लेकिन जब से वर्षा शुरू हुई है तब से पानी भरने की वजह से समस्या भी बढ़ गई है। वर्षा से पहले ही समाधान जरूरी थी, लेकिन अभी तक समस्या बनी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ