नगर पालिका अध्यक्ष ने जुलूस में ताजिया उस्ताद खलीफा को तलवार की भेंट

Chanchal Varma
0


नगर पालिका अध्यक्ष माननीय श्री वीरेंद्र सिंह लोधी जी द्वारा मोहर्रम जुलूस में ताजिया  उस्ताद खलीफा को तलवार भेंट की गई उस्ताद खलीफा द्वारा चेयरमैन को माला एवं पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया

अलीगढ मीडिया न्यूज़ ब्यूरो, अतरौली. मोहर्रम का पर्व बहुत ही ग़मगीन माहौल में मनाया गया ग़मगीन माहौल में ही  ताजियों का जुलूस घंटा घर से चलकर गुर्राय्या होता हुआ कर्बला में पंहुचा जंहा ताजियों को सुपर्दे खाक़ किया गया, इस मौके पर  चारो अखाड़ो के उस्ताद खलीफाओं औऱ भंडारी को सम्मानित किया अखाड़ा मोहल्ला गड़ी मिर्डगान के उस्ताद नोशे चौधरी, खलीफा अज़ीम खान,भंडारी अमान खान, अखाड़ा मोहल्ला, उस्ताद फराहीम खान, खलीफा चमन खान,भंडारी फुरोज़ आलम,  अखाड़ा मोहल्ला बैसपाड़ा, उस्ताद अशफ़ाक़ खान,खलीफा इक़रार खान,भंडारी फराहीम क़ुरैशी, अखाड़ा मोहल्ला सराय वाली, उस्ताद नसरुद्दीन ग़ाज़ी,खलीफा नज़ीर खान,भंडारी हबीब खान सैफी, को नगर पालिका परिषद अतरौली के चैयरमैन वीरेंद्र सिंह लोधी औऱ समाजवादी पार्टी अतरौली के निवर्तमान नगर अध्यक्ष/ अतरौली चैयरमैन पद के पूर्व प्रतियाशी डॉ कबीर खान ने पगड़ी पहनाकर औऱ तलवार भेंट कर के सम्मानित किया इस अवसर पर ज़ुबैर अली उर्फ कलुआ, काशिफ चौधरी, ज़ाहिद खान,शरीफ क़ुरैशी सभासद, इख़लाक़ चौधरी उर्फ अय्या, शेवान रंगरेज ,मुस्तकीम क़ुरैशी, गफ्फार खान,गब्बर खान, बॉबी ,अशरफ खान, नासिर खान, याक़ूब बाबा, शहज़ाद ग़ाज़ी,आदि मौजूद रहे.



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)