"..किसी भी खबर पर आपत्ति के लिए हमें ई-मेल से शिकायत दर्ज करायें"

मोहर्रम पर कर्बला में इंतजामों का जायजा लेने पहुंची अपर नगर आयुक्त

0

 


स्थानीय पार्षद और कर्बला समिति ने नगर निगम इंतजामों की सराहना- व्यवस्थाओं पर नगर आयुक्त का किया आभार व्यक्त

चाक चौबंद इन्तिज़ाम का अपर नगर आयुक्त का वादा-उम्दा इंतजाम में निकलेगें ताजियें और जुलूस-05 सेक्टर में होगें मोहर्रम के इंतिजाम

थाना वाइज़ नगर आयुक्त ने बनाये 05 सेक्टर-हर सेक्टर में नोडल अधिकारी सहित 45 अधिकारी व 460 सफाई कर्मचारी की टीमें रहेगी मुस्तैद


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ. मोहर्रम के अवसर पर परंपरागत निकाले जाने वाले ताजियों और जुलूस के मार्ग पर नगर निगम इन्तिज़ाम और कर्बला में ताजियों को सुपुर्द ए खाक किए जाने की व्यवस्थाओं का अपर नगर आयुक्त ऋतु पुनिया ने जायजा लिया। अपर नगर आयुक्त ने शमशाद मार्केट जेल पुल गूलर रोड दिल्ली गेट चरकवालान शाह जमाल और कर्बला रोड पर परंपरागत निकाले जाने वाले जुलूस की व्यवस्थाओं का चैक करते हुए क्षेत्रीय पार्षद मुशर्रफ हुसैन मजहर और कर्बला समिति के पदाधिकारियों से फीडबैक लिया। मौके पर मौजूद पार्षद मुशर्रफ हुसैन ने मोहर्रम से पहले कर्बला में नगर निगम इन्तिज़ाम की सराहना करते हुए सभी इन्तिज़ाम समय से कराने पर नगर आयुक्त का आभार व्यक्त करते हुए अपर नगर आयुक्त ऋतु पुनिया के पहली बार कर्बला निरीक्षण करने पर आभार व्यक्त किया।


*अपर नगर आयुक्त ऋतु पुनिया ने सभी जोनल अधिकारियों को तत्काल फील्ड में निकलकर व्यवस्थाओं को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए कल निकाले जाने वाले ताजियों के जुलूस और व्यवस्थाओं के संबंध में उन्होंने बताया मोहर्रम पर परम्परागत जुलूस/ताजियों पर नगर निगम की व्यवस्थाओं को कराने 5 सेक्टर बनाये गए है। हर सेक्टर में 1 सेक्टर प्रभारी सहित 45 अधिकारियों व 460 सफाई कर्मचारियों की 25 एक्शन टीमों पर 02 वरिष्ठ नोडल अधिकारी को लगाया गया है अधिकारियों को थाना वाइज मय टीमो के तैनात किया गया है*


*अपर नगर आयुक्त ऋतु पुनिया ने मोहर्रम पर निकाले जाने वाले परंपरागत जुलूस की व्यवस्थाओं के संबंध में बताया जुलूस शुरू होने से लेकर समाप्त होने तक सभी जोनल अधिकारी व सेक्टर प्रभारी जुलूस के साथ कर्बला तक चलेंगे और नगर निगम की व्यवस्थाओं पर निगरानी रखेंगे। उन्होंने बताया जोन 1 सिविल लाइन के जोनल अधिकारी अशोक सिंह सीटीओ 9452205361 जोन 2 गांधी पार्क जोनल अधिकारी ठाकुर प्रसाद सिंह सहायक नगर आयुक्त 9411090288 ज़ोन 3 ऊपरकोट क्षेत्र ज़ोनल अधिकारी राजकिशोर प्रसाद उप नगर आयुक्त 6396230033 तथा जोन 4 बन्नादेवी क्षेत्र जोनल अधिकारी पूजा श्रीवास्तव सहायक नगर आयुक्त 7234810773 मोहर्रम के जुलूस पर नगर निगम की व्यवस्थाओं के लिए पूर्ण रूप से उत्तरदाई होंगे जुलूस के सकुशल संपन्न होने तक जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर नगर निगम की व्यवस्थाओं पर निगरानी रखेंगे.


सेक्टर-01 थाना सिविल लाइन क्षेत्रान्तर्गत अमीन निशा, दोदपुर शमशाद मार्केट, एएमयू कैम्पस रोड, जमालपुर क्षेत्र में रखे जाने वाले ताजियों, जुलूस, अलम व मंजलिस के लिये नोडल अधिकारी अशोक सिंह मुख्य कर निर्धारण अधिकारी व सहयोगी टीम कर अधीक्षक राजकिशोर कमल अवर अभियन्ता संजय कुमार एसएफआई प्रदीप पॉल अनिल आजाद, राजस्व निरीक्षक आलोक वर्मा, पेयजल प्रभारी दिव्याशूं को तैनात किया गया है।


सेक्टर-02 थाना क्वार्सी क्षेत्रान्तर्गत थाना क्वार्सी अन्तर्गत केलानगर, जीवनगढ़, जौहराबाग, मेडीकल रोड आदि क्षेत्र में नोडल अधिकारी राज किशोर प्रसाद उप नगर आयुक्त सहयोगी टीम सहायक अभियन्ता सिब्ते हैदर राजस्व निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह एसएफआई योगेन्द यादव अनिल आजाद को तैनात किया गया है।


सेक्टर-03 थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ऊपरकोट, टनटनपाड़ा, बाबरी मण्डी, हाथीपुल, बनी इस्राइलन, इमामबाड़ा, चौक बुन्दू खॅा आदि क्षेत्र का नोडल अधिकारी ठाकुर प्रसाद सिंह सहायक नगर आयुक्त व सहयोगी टीम कर अधीक्षक सभापति यादव  सहायक अभियन्ता लक्ष्मण सिंह एसएफआई डॉ रामजीलाल राजस्व निरीक्षक अरुण प्रताप सीवर प्रभारी वाशिष्ठ कुमार को तैनात किया गया है।


सेक्टर-04 थाना देहलीगेट व थाना रोरावर क्षेत्रान्तर्गत सराय मियॉ, देहलीगेट, चरखवालान, जंगलगढ़ी, शाहजमाल करबला क्षेत्र का नोडल अधिकारी पूजा श्रीवास्तव सहायक नगर आयुक्त सहयोगी टीम सहायक अभियंता योगराज सिंह कर अधीक्षक बेचैन सिंह अवर अभियन्ता अमरीश वर्मा एसएफआई बिशन सिंह को तैनात किया गया, सेक्टर-05 थाना थाना बन्नादेवी अन्तर्गत गूलर रोड, जेल रोड, देहलीगेट रोड क्षेत्र का नोडल अधिकारी अशोक कुमार भाटी अधि0अभि0निर्माण* व सहयोगी टीम कर निर्धारण अधि0 आरपी सिंह, अवर अभियन्ता आरपी यादव एसएफआई आरसी सैनी को तैनात किया गया है।

नगर आयुक्त अमित आसेरी ने कहा अलीगढ़ नगर निगम मोहर्रम पर परंपरागत रूट पर निकाले जाने वाले जुलूस और कर्बला में सभी व्यवस्थाओं को लगभग पूरा कर लिया गया है कल जुलूस निकाले जाने से लेकर जुलूस के कर्बला पहुंचने तक पूरी शिद्दत के साथ नगर निगम अधिकारी कर्मचारी और सफाई कर्मचारी रूट और कर्बला में तैनात रहेंगे


 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)