"..किसी भी खबर पर आपत्ति के लिए हमें ई-मेल से शिकायत दर्ज करायें"

हरदुआगंज चेयरमैन राजेश यादव व ईओ सुचेता अरोरा ने किया नये शैक्षिण सत्र का शुभारम्भ

0


अलीगढ मीडिया न्यूज़,हरदुआगंज : कस्बा के रामघाट कल्याण मार्ग पर नवनिर्मित भवन में कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में नए सत्र का शुभारंभ हुआ। हरदुआगंज चेयरमैन राजेश यादव व ईओ सुचेता अरोरा ने बालिकाओं को मिष्ठान वितरण कर पाठन पठन शुरू कराया। 

बता दें कि नगर के मोहल्ला बोहरान में स्थित जर्जर भवन कन्या माध्यमिक विद्यालय संचालित था। सरकार द्वारा नए भवन के लिए धनराधि आवंटित होने के बाद पुराने भवन को तोड़ दिया गया था। किंतु वहां जगह कम होने की वजह से नए भवन का निर्माण नहीं हो सका था। जिसके चलते प्राथमिक विद्यालय नंबर तीन के एक कमरे में बालिकाओं को पढ़ाया जा रहा था। वहीं चेयरमैन राजेश यादव ने पारस ज्योति गेस्ट के सामने सरकारी जमीन का प्रस्ताव कराया, इसी साल 15 फरवरी को बरौली विधायक ठाकुर जयवीर सिंह ने विद्यालय की नींव रखी थी। नए सत्र में नए भवन में पढ़ने पहुंची बालिकाओं ने चेहरे पर खुशी दिखाई दी। ईओ ने बालिकाओं के लिए शौचालय, खेल मैदान को ठीक कराने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर पूर्व चेयरमैन अंजना यादव,  जगवीर चौहान, नीटू वर्मा, नितिन जैन, देवेश सक्सेना, अजय मारवाड़ी, बबली यादव, नवीन सक्सेना, अरविंद यादव, योगेश यादव, शकुंतला देवी, अनीता यादव, रीता सक्सेना, गरिमा यादव, संकुल प्रभारी हरिओम यादव व शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)