बीडीओ गोंडा ने जागरूकता टीमों को हरी झण्डी दिखाकर ग्राम पंचायतों में किया रवाना

Chanchal Varma
0


*ब्लॉक गोंडा में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, नमामि गंगे, जल जीवन मिशन की एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न*


अलीगढ मीडिया न्यूज़ ब्यूरो, अलीगढ, 05 जुलाई 2023 (सू0वि0) राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, नमामि गंगे, ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, जल जीवन मिशन ’’हर घर जल’’ योजना के अंतर्गत चयनित संस्था जेपी मेमोरियल रिसर्च एंड एजुकेशन ट्रस्ट लोहिया नगर महाराजगंज, द्वारा जनपद अलीगढ़ के समस्त ग्राम पंचायतों एवं राजस्व ग्राम पंचायतों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जन जागरूकता का कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके क्रम में बुधवार को विकासखंड गोंडा के सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

 खंड विकास अधिकारी गोंडा राजीव कुमार वर्मा ने पानी के लगातार गिरते हुए जलस्तर एवं पानी के दोहन को रोकने पर जोर दिया। उन्होंने दूषित पानी पीने से ग्रामीण जनमानस में होने वाली बीमारियों पर चिंता जताई। विकास खंड कार्यालय से सहायक विकास अधिकारी चन्द्र रावत जी, एडीओ आईएसबी कुलदीप सेंगर, बाल विकास परियोजना अधिकारी राहुल वर्मा, विकास खंड कार्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी, जिले के डीपीएमयू कार्यालय से सब्बीर हैदर एवं संस्था के जिला परियोजना समन्वयक देवब्रत मिश्रा, सहायक जिला परियोजना समन्वयक मनोज कुमार, करुणा शंकर सिंह, दिनेश कुमार एवं ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए आंगनबाड़ी कार्यकत्री ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य व जल सखी की महिलाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उपरांत खंड विकास अधिकारी राजीव कुमार वर्मा, सहायक विकास अधिकारी पंचायत चन्द्र रावत, एडीओ आईएसबी कुलदीप सेंगर द्वारा संस्था की टीमों को हरी झंडी दिखाकर ग्राम पंचायतों के लिए रवाना किया गया।

---

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)