अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम अलीगढ़ 15 जुलाई 2023 (सू0वि0) मुख्य सचिव उ०प्र० शासन लखनऊ द्वारा जनपद स्तर पर एवं समस्त विकास खण्डो में 16 जुलाई से 22 जुलाई के मध्य यह संकल्प निभाना है- हर एक बूँद बचाना है’’ थीम पर भूजल सप्ताह मनाने के निर्देश दिये गये है, जिसमें भूगर्भ जल एवं लघु सिंचाई विभाग, वन विभाग, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, कृषि एवं आदि विभागों की सहभागिता भी सुनिश्चित की गयी है।
उक्त के अनुपालन में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में तहसील खैर में जनपद स्तर पर आयोजित तहसील दिवस के साथ-साथ जनपद के समस्त अधिकारीगणों के साथ भूजल संरक्षण के लिए एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसमें गिरते भूजल के संरक्षण के विचारों पर मंथन किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा भूजल संरक्षण हेतु वृक्षारोपण, तालाब, पोखरों की सफाई, कम सिंचाई वाली फसलों का उत्पादन, घरों में समर्सेबिलों से आनावश्यक पानी का दोहन रोकने एवं वर्षा जल संचयन हेतु रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली स्थापित करने से सम्बन्धित सुक्षाव दियें। सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई ने भी वर्षा जल संरक्षण नहर, नालों पर चैकडेम निर्माण एवं तालाबों के जीर्णाेद्धार से होने वाले फायदों के बारे में अवगत कराया। अन्त में जिलाधिकारी द्वारा जनपद के समस्त उपस्थित अधिकारियो से जनपद अलीगढ़ में गिरते भू जल स्तर पर चिन्ता व्यक्त करते हुये इसे चौन्नई जैसी स्थिती से बचाने हेतु भरसक प्रयास करते हुये प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। गोष्ठी व बैठक के अन्त मे जल सरंक्षण पर शासन से प्राप्त शपथ एवं संकल्प भी सभी के द्वारा लिया गया।
------