अलीगढ में चयनित 36 एएनएम के नियुक्ति पत्र पाकर खिले चेहरे, जताया प्रदेश सरकार का आभार

Chanchal Varma
0




*निष्पक्ष व पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत चयनित 1573 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को मा0 मुख्यमंत्री नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण*

*ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने पदेन दायित्वों का निर्वहन करें नवनियुक्त एएनएम*


अलीगढ़ 18 जुलाई 2023 (सू0वि0) मिशन रोजगार के अन्तर्गत निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया के अंतर्गत उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कुल चयनित 1573 में से जनपद अलीगढ़ में चयनित 36 एएनएम कार्यकत्रियों को संयुक्त निदेशक चिकित्सा डा0 वी0 के0 सिंह द्वारा कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र वितरित किये गये। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मा0 मुख्यमंत्री जी, मा0 उपमुख्यमंत्री जी द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किये गए। नवनियुक्त एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों ने हर्षित मन से मा0 प्रधानमंत्री व मा0 मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया।    

मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी ने चयनित एएनएम स्वास्थ्य कत्रियों को बधाई व शुभकामना देते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप प्रदेश में चिकित्सा सेवा आयोगों का सुदृढ़ीकरण हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। हमे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर एक नजीर के रूप में स्थापित करने में महती भूमिका निभायेंगी। उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश एक सक्षम राज्य बनने की ओर अग्रसर है। यह मिशन रोगजार का ही नहीं मिशन शक्ति का भी कार्यक्रम है। उन्होंने नवनियुक्त एएनएम कार्यकत्रियों से कहा कि वह ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने पदेन दायित्वों का निर्वहन करें।  

इसी क्रम में जनपद में संयुक्त निदेशक चिकित्सा डा0 वी0 के0 सिंह द्वारा 36 नवनियुक्त एएनएम कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र दिए गए। उन्होंने सभी नवनियुक्त एएनएम कार्यकत्रियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में एएनएम की नियुक्ति सरकार की सकारात्मक सोच व आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का ही परिणाम है। उन्होंने कहा कि जनपद में 36  एएनएम कार्यकत्रियों की नियुक्ति हो ने से जनपद की स्वास्थ्य सेवाएं और जच्चा बच्चा केंद्र और बेहतर ढंग से संचालित होंगी। उन्होंने सभी एएनएम को जनपद के स्वास्थ्य केन्द्रो पर नियुक्त करते हुए चिकित्सकीय जिम्मेदारियों व दायित्वों का बोध कराया।

नवनियुक्त एएनएम कीर्ति सिंह, आरती, पूनम पांडे, रंजना शर्मा, ममता शर्मा, किरन ने अपने सर्घष व अनुभव को साझा करते हुए बताया कि हम लोगों का चयन उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से, बिना पर्चा लीक हुए, बिना पैसा दिये, बिना भेदभाव के ईमानदारी पूर्वक हुआ है। इसके लिए हम मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रति अभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद देते है कि उनके कुशल मार्गदर्शन व निर्देशन में हम लोगों का सपना साकार हुआ।  

------

*तैराकी, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, तीरंदाजी, कुश्ती एवं वॉलीबॉल के खिड़ाडियों के आवासीय छात्रावास के लिए चयन ट्रायल 24 एवं 25 जुलाई को*

अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़ 18 जुलाई 2023 (सू0वि0) खेल निदेशालय द्वारा अवगत कराया गया है कि 12 एवं 15 वर्ष से कम आयु वर्ग के आवासीय छात्रावास में प्रवेश के लिए तैराकी, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, तीरंदाजी, कुश्ती एवं वॉलीबॉल में स्थान रिक्त हैं। चयन ट्रायल्स में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निर्गत अपना जैविक प्रमाण पत्र, आधार प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र व प्रधानाचार्य द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र की छाया प्रति एवं मूल प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है। इच्छुक खिलाड़ी स्पोर्ट्स स्टेडियम कार्यालय से 10 रूपये का फार्म प्राप्त कर सकते हैं या वेबसाइट  http://upsports.gov.in/sportsdirectorate से डाउनलोड कर सकते हैं। जिला क्रीड़ा अधिकारी राममिलन ने बताया कि जिला एवं मंडल स्तर के चयन ट्रायल्स अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम अलीगढ़ में 24 एवं 25 जुलाई एवं के डी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में 27 एवं 28 जुलाई को होंगे।

----

*19 जुलाई को मनाया जाएगा ’’माटीकला दिवस’’

अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़ 18 जुलाई 2023 (सू0वि0) जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजीदा बेगम ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 माटीकला बोर्ड के छठे स्थापना दिवस के अवसर पर 19 जुलाई को ’’माटीकला दिवस’’ के रूप में मनाया जाएगा, ताकि माटीकला से सम्बन्धित उद्यमी, कारीगर एवं शिल्पकारो को प्रोत्साहित किया जा सके। 

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के जिला कार्यालय में म.नं. 5/69 एच-80-4, त्रिमूर्तिनगर, (पुलिस गैसगोदाम के पास), बरौला बाईपास के प्रागंण में होगा। 

---

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)