अलीगढ! नई बस्ती के निकट तालाब से निकलकर एक मगरमच्छ

Chanchal Varma
0


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम अलीगढ. गत दिन नई बस्ती के निकट तालाब से निकलकर एक मगरमच्छ रात के समय नई बस्ती की आबादी वाले क्षेत्र में आ गया, इस घटना से क्षेत्र के नागरिकों में कोहराम मच गया.  इस घटना की जानकारी जब हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रभारी विवेक बंसल को मिली तो वह अपने सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और वहां नागरिकों से बातचीत की उसके बाद मगरमच्छ को पकड़ने की मांग को लेकर एक ज्ञापन जिला वन अधिकारी श्री दिवाकर वशिष्ट को दिया.

 ज्ञापन के द्वारा मांग की गई कि नई बस्ती क्षेत्र के लोगों को मगरमच्छ के भय से मुक्त करने के लिए उस मगरमच्छ को तुरंत पकड़वाया जाए. इस अवसर पर उपस्थित लोगों में शाहिद खान, कांग्रेस शहर अध्यक्ष सलाउद्दीन वसी, बासित अली खान,  अमजद हुसैन, शमशाद सलमानी, नादिर खान,  कुतुबुद्दीन कुतुब, यामीन खान मेव, लियाकत अली,  मोहम्मद मंसूर, महेश बघेल, हरप्रसाद बघेल, फैजान रशीद, इमरान रफीक, अकील कैसर, हबीब खान,  कन्हैयालाल माहौर, मोहम्मद कामिल, मोहम्मद सलमान आदि थे.


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)