Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्राधिकरण सचिव ने महिलाओं के मौलिक अधिकारों, विधिक विषयों एवं संचालित योजनाओं की दी जानकारी


*महिला सशक्तिकरण विषय पर खैर के बामौती ग्राम पंचायत सचिवालय में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन*


अलीगढ मीडिया न्यूज़ ब्यूरो, अलीगढ़ 20 जुलाई 2023 (सू0वि0) राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के संयुक्त तत्वाधान में अपर जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश कुमार नागर की अध्यक्षता में महिला सशक्तिकरण विषयक खैर के ग्राम पंचायत सचिवालय बामौती में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। 

अपर जिला जज एवं प्राधिकरण सचिव श्री नागर ने महिलाओं से सबंधित विभिन्न विधिक विषयों पर महिलाओं को जागरूक करते हुए मौलिक अधिकारों एवं महिलाओं से संबधित विभिन्न विधिक विषयों पर नालसा द्वारा संचालित योजनाओं एवं रेप, क्रूरता, हेल्पलाईन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। श्री वकील  सिविल जज (जू0डि0), खैर द्वारा महिलाओं को भरण-पोषण भत्ता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। रिसोर्स पर्सन असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमती अंजली चौहान, श्री विवेकानन्द लॉ कॉलेज द्वारा शिविर में महिलाओं के हित संरक्षण के लिए महिलाओं पर होने वाली घरेलू हिंसा, ज्वलनशील पदार्थ से प्रहार पर विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही शिविर में उपस्थित डॉक्टर पुष्पा द्वारा सर्वाइकल कैंसर के संबंध में महिलाओं को जागरूक करते हुए सर्वाइकल कैसर के कारण बचाव एवं उपायों के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। 

शिविर में ग्राम प्रधान बामौती नरेन्द्र सिंह एवं पीएलवी उपस्थित रहे। पीएलवी सुभाष गौड द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपस्थित जनसामान्य को महिलाओं के कानूनी अधिकारों से सम्बन्धित विधिक प्रचार प्रसार सामग्री का वितरण किया गया। 

---

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ