Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पीएम पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले पर पुलिस ने दिखाई नरमी तो भड़क गए भाजपाई, थाने में...


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम,अलीगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अमर्यादित पोस्टर जारी करने वाले लोगो पर रास्ट्रद्रोह की कार्यवाही में ढ़ील देना थाना क्वार्सी पुलिस के लिए मुसीबत बन गया सोमबार को अपनी तय चेतावनी के अनुसार भाजपा युवा मोर्चा के नेता सैकड़ो की भीड़ के साथ थाने पर पहुच गए और पुलिस से सवाल जबाब की झड़ी लगा दी और आरोप लगाया कि दो दिन पूर्व एक मुक़द्दमा दर्ज कराया गया जिसमें रास्ट्रद्रोह की कार्यवाही न करते हुए पुलिस ने आरोपी को धारा 151 के तहत मामूली मुचलके पर बाहर से जमानत दे दी और गिरफ्तार किए गए अतरौली के शेखूपुर निवासी मुख्य आरोपी गगन कुमार का साक्ष्य के रूप में न मोबाईल जब्त किया गया और न ही विवादित पोस्ट डिलीट कराई गई।

भाजपा के युवा नेताओं के आक्रोश के सामने उनके सवाल जबाब से किनारा करते हुए थाना प्रभारी प्रवेश राणा अपने दफ्तर को छोड़ भाग गए जिससे गुस्साए भाजयुमो नेताओं ने इंस्पेक्टर की खाली पड़ी कुर्सी पर भारत माता की तस्वीर रख दी।

नेतृत्व कर रहे भाजयुमो जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह लोधी ने कहा कि पुलिस को पुरानी परिपाटी छोड़ भाजपा की मोदी योगी सरकार के विचार को आत्मसात करना पड़ेगा अन्यथा इस जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही योगी सरकार में रास्ट्र का विरोध करने वाले , अराजकता का माहौल पैदा करने वाले या उनको बचाने वाली पुलिस के लिये यहाँ कोई स्थान नही है।

इस दौरान बौखलाहट में पुलिस ने सेफ्टी जैकेट और सुरक्षा हैलमेट पहन कर लाठियां हाथ मे लेकर भय बनाने का प्रयास किया किन्तु भाजयुमो नेताओं ने जमकर प्रशासन से नॉकझोक करी।

भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष सौरभ चौधरी ने पुलिस को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आपकी लाठियां कम पड़ जाएगी लेकिन हमारी पीठ कम नही पड़ेंगी और मोदी जी के अपमान के प्रतिशोध में वह उचित कानूनन कार्यवाही होने तक यही जमे रहेंगे पुलिस यदि हमको गलत मान रही तो जेल भेज दे।

भाजयुमो नेता लतेश लोधी, उदयपाल लोधी,मनोज प्रधान,अर्जुन सिंह भोलू, आकाश गुप्ता, अमित ठाकुर ,विनय कुमार, दुर्पेन्द्र पचौरी,नानक राजपूत धर्मेंद्र लोधी, स्माईल खान, पंकज लोधी, अमित चौधरी, कुलदीप बघेल की भी पुलिस से जमकर नॉकझोक हुई।

अंत मे मौके पर पहुच सीओ तृतीय अशोक सिंह ने बमुश्किल मामले को शांत कराया और भाजपा युवा मोर्चा के नेताओ को आश्वस्त किया कि पुलिस से विधिक राय लेने में चूक हुई है जिसे सुधार कर उचित धाराओं को बढ़ाया जाएगा एवं सभी आरोपियों को जेल भेज जाएगा, तब जाकर मामला पूर्ण रूप से शांत हो सका।

इस दौरान मुख्य रूप से यतेंद्रपाल लोधी, सनी चौधरी, अमन ठाकुर,टिंकू कुमार,दीपक शर्मा आजाद, तरनेश ठाकुर, अविनाश अग्रवाल, प्रवीण, अमित, विनय वार्ष्णेय, अमन कुमार, विशाल हिन्दू, सचिन पंडित, आलोक, कुलदीप, यश ठाकुर, अवधेश, कान्हा, विपिन, सोमेश, पुष्कर शर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ