अलीगढ मीडिया न्यूज़ डेस्क, अलीगढ़ 04 अगस्त 2023 (सू0वि0) जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने ’’मेरी माटी-मेरा देश’’ अभियान के अन्तर्गत ग्राम पंचायत, नगरीय निकायों एवं जनपद स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा निर्धारित करते हुए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी हैं। उन्होंने कहा कि गत वर्ष ’’हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के अनुरूप ही इस वर्ष ’’मेरी माटी-मेरा देश’’ अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किये जाने हैं, अधिकारी-कर्मचारी पूर्ण मनोयोग से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। शासन की प्राथमिकता वाले इस अभियान में शिथिलता एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 09 अगस्त को जनपद स्तर पर कल्याण सिंह हेवीटेट सेन्टर पर ’’मेरी माटी-मेरा देश’’ एवं ’’हर घर तिरंगा’’ अभियान का शुभारम्भ समस्त सम्मानित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाएगा। उन्होंने निर्देशित किया कि समस्त ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम विकास अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी द्वारा बैठक आहुत कर अभियान को सफल बनाने के लिए शिलाफलकम व 75 पौधो से अमृत वन के लिए स्थान निर्धारण एवं युवा स्वयं सेवको का चयन कर लिया जाए। बैठक में ’’मेरा गाँव-मेरा गर्व’’ के साथ स्वच्छता अभियान, 15 अगस्त 2023 तक ओडीएफ प्लस मॉडल ग्राम बनाने, 14 अगस्त को होने वाले श्रमदान का निर्धारण करते हुए प्रत्येक ग्राम की स्थानीय विशेषता- हस्तकला,कृषि उत्पाद, स्थल, जैव विविधता, विशिष्ट व्यक्तिका चिन्हीकरण कर लिया जाए। स्कूलों एवं विद्यालयों में माटी गीत का गायन कराया जाए। उन्होंने अमृत कलश के लिए मिटटी का संग्रहण कराने के साथ ही पंचायत सचिवालय एवं राशन की दुकानों पर बिक्री के लिए झण्डो की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिये। प्रत्येक ग्राम में मेरा घर-स्वच्छ घर अभियान आरम्भ कर ओडीएफ प्लस मॉडल ग्राम के अवशेष कार्यों- कचरा से कंचन केन्द्र, सोख्ता गडढा, कचरा पात्र, कचरा संग्रहण की 15 अगस्त तक पूर्ति के लिए जनसहभागिता, श्रमदान का अभियान ग्राम पंचायत को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त करने की शपथ दिलाना व सफाई कर्मियों से प्लास्टिक एकत्र्रीकरण के भी निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने बताया कि 10 अगस्त को यूनिवर्सिटी सर्किल से कलेक्ट्रेट तक एन0सी0सी0, स्काउट गाईड, आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी इसके साथ ही प्राथमिक, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों व नेहरू युवा केन्द्र, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाईड, आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा ’’मेरी माटी-मेरा देश’’ अभियान के अन्तर्गत प्रभात फेरी, तिरंगा-यात्रा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने स्वतन्त्रता संग्राम स्थलो, शहीद स्मारकों पर स्वच्छता अभियान चलाते हुए शहीद स्मारको, शहीद स्थलों पर पुलिस, पीएसी बैण्ड द्वारा राष्ट्रभक्ति गीतों का वादन करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि 11 अगस्त को कलेक्ट्रेट सभागार पर ग्रामीण क्षेत्र के पुस्तकालयो के लिए एक व्यक्ति-एक पुस्तक दान अभियान का शुभारम्भ किया जाएगा और विद्यालयों में वीरो की गाथा से सम्बन्धित कहानियों सुनाई जाएंगी। राशन की दुकानों पर मेरी माटी मेरा देश अभियान के लिए बैनर, पोस्टर, स्टैण्डी के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा। डाक्टर, नर्स, व्यवसायिक कृषक, आशा-बहुओ, शिक्षक का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधियो की वेशभूषा में विद्यालय के छात्रो द्वारा प्रभात-फेरी निकाली जाएगी।
डीएम ने बताया कि 12 अगस्त को जनपद स्तर पर स्टेडियम से पुलिस लाईन तक मिनी मैराथन का आयोजन व पुलिस लाईन पर स्थानीय कलाकारो द्वारा राष्ट्रभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ की जाएंगी। युवक मंगल दल, महिला मंगल दल, एनसीसी, एनवाईके सदस्यो द्वारा मिनी मैराथन का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने स्वतन्त्रता संग्राम स्थलांे, शहीद स्मारको की धरोहर विषयक फोटोग्राफी प्रतियोगिता कराने के भी निर्देश देते हुए कहा कि 13 से 15 अगस्त तक प्रत्येक घर व प्रतिष्ठान पर झण्डा रोहण कराया जाए। डीएम ने बताया कि 13 अगस्त को विकास भवन पर स्वच्छता श्रमदान के उपरान्त कल्याण सिंह हेवीटेट सेन्टर पर स्थानीय कलाकारो द्वारा मौलिक रचनाओ की राष्ट्रभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ की जाएंगी। विद्यालयों में आजादी के नायकों पर आधारित एकल अभिनय कराने के साथ ही ग्राम पंचायत में रंगोली व अमृत कलश पेटिंग प्रतियोगिता एवं विद्यालयों के बच्चों के मध्य कविता प्रतियोगिता कराई जाएगी। 14 अगस्त को कृष्णांजलि मे स्थानीय कलाकारों द्वारा मौलिक रचनाओ की राष्ट्रभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ व राष्ट्रभक्तिपूर्ण, ओजपूर्ण कवि सम्मेलन का आयोजन कराते हुए 75-75 स्वच्छागृहियो का सम्मान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अमृत सरोवरों पर प्रभात-फेरियो का आयोजन किया जाएगा एवं स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाते हुए विकास भवन में ’’एक दीवाल-शहीदों के नाम’’ पेन्टिंग प्रतियोगिता कराई जाएगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि 15 अगस्त को कृष्णांजलि में प्रातः 11 बजे झण्डा रोहण, आर्ट गैलरी मंे स्वतन्त्रता संग्राम के शहीदों की प्रर्दशनी, मृतिका-कलश तैयार करना, पंच-प्रण कराना, 75 पौधो का रोपण कर अमृत वन स्थापित करते हुए वसुधा वन्दन किया जाएगा। कार्यक्रम में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी, सैन्य कर्मी शहीदों, राज्य पुलिस बल, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के शहीदों का सम्मान करते हुए वीरों का वन्दन एवं झण्डा रोहण एवं राष्ट्रगान का समूह गायन कर सेल्फी अपलोड की जाएगी। स्वतन्त्रता सैनानी सम्बन्धित पुस्तक का विमोचन करने के उपरान्त सांयकाल कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार समस्त ग्राम पंचायतों, नगर पंचायतों, नगर निगम वार्डों में बैठक कर समस्त सहभागी गाँव के खेत, बगीचे अन्य स्थानों से मुट्ठी भर मिटटी लाकर अनन्तर लाई गई मुट्ठी भर इस मिट्टी को दो कलशों में संग्रहित कर मृतिका-कलश तैयार किये जाएंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि 16 अगस्त को प्रत्येक ग्राम पंचायत से जुलूस के माध्यम से मिट्टी-अमृत कलश यात्रा विकास खण्ड तक आएगी जहां क्षेत्र पंचायत के अमृत वन पर सभी कलशो की मिटटी मिलाकर दो अमृत कलश तैयार किये जाएंगे। 17 अगस्त को प्रत्येक विकास खण्ड, नगर पंचायत, नगर निगम बार्ड से 02 श्रेष्ठ प्रतिभागी युवकों द्वारा अमृत कलश लेकर कल्याण सिंह हेबीटेट सेन्टर लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 23 अगस्त को कल्याण सिंह हेबीटेट सेन्टर से प्रत्येक विकास खण्ड, नगर पंचायत, नगर निगम से 01 श्रेष्ठ प्रतिभागी युवक अमृत कलश के साथ लखनऊ झूलेलाल पार्क जाएगा। इसी प्रकार 27 अगस्त को कल्याण सिंह हेबीटेट सेन्टर से प्रत्येक विकास खण्ड, नगर पंचायत, नगर निगम से 01 श्रेष्ठ प्रतिभागी युवका अमृत कलश के साथ गौतमबुद्ध नगर जाएगा।
------
*’’माटीकला कौशल विकास योजना’’ में 15 दिवसीय शिल्पकारी प्रशिक्षण के लिए 09 अगस्त तक करें आवेदन*
अलीगढ़ 04 अगस्त 2023 (सू0वि0) उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-2024 में ’’माटीकला कौशल विकास योजना’’ के अन्तर्गत 15 दिवसीय शिल्पकारी प्रशिक्षण के लिए माटीकला से जुड़े परम्परागत कारीगरांे को मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र, उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, अडीग, जिला मथुरा में आवासीय प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जायेगा।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजीदा बेगम ने उक्त जानकारी देते हुए शिल्पकारों से अपील की है कि इच्छुक अभ्यर्थी बरौला बाईपास स्थित जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय से निःशुल्क आवेदन पत्र प्राप्त कर आवश्यक औपचारिकताएँ पूर्ण करते हुए 09 अगस्त तक किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय में जमा कर सकते है।
---