जिला कृषि अधिकारी ने थोक व फुटकर उर्वरक विक्रेताओं को जारी किये दिशा निर्देश

Chanchal Varma
0


अलीगढ मीडिया न्यूज़ डेस्क,अलीगढ़ 25 अगस्त 2023 (सू0वि0) जिला कृषि अधिकारी अभिनन्दन सिंह ने जनपद के समस्त थोक एवं फुटकर उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि अपने प्रतिष्ठान पर प्रतिदिन रेट बोर्ड पर उर्वरक का रेट चॉक से न करके पेन्ट से करना सुनिश्चित करेंगे, उर्वरक स्टॉक का विवरण, समय से एक्नॉलेज, स्टॉक रजिस्टर, बिक्री रजिस्टर अनिवार्य रूप से प्रतिदिन उपलब्धता एवं विक्री भी अंकित करना सुनिश्चित करेगें। उन्होंने बताया कि कृषकों द्वारा यदि तीन या चार बैग से अधिक मात्रा में उर्वरक क्रय किया जा रहा है तो कृषक से खतौनी अवश्य प्राप्त कर अपने अभिलेखों में सुरक्षित रखें। कृषकों को बिना किसी टैगिंग के निर्धारित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यदि निरीक्षण के समय दिये गये निर्देशों का परिपालन नहीं किया जाता है तो आपके विरूद्व उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 में दिये गये प्राविधानों के अनुसार विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी, जिसके लिये पूर्ण रूप से आपका उत्तरदायित्व होगा।

        श्री सिंह ने समस्त थोक उर्वरक विक्रेताओं को भी निर्देशित किया है कि फुटकर उर्वरक विक्रेता को उर्वरक आपूर्ति करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि फुटकर उर्वरक विक्रेता के द्वारा रेट बोर्ड पर उर्वरक के रेट पेन्ट से लिख दिये गये हैं, परिपालन न करने की दशा में उर्वरक आपूर्ति न किया जाये, दिये गये निर्देशों का पालन न करने पर फुटकर उर्वरक विक्रेता को उर्वरक की आपूर्ति की जाती है तो आपके विरूद्व भी विरूद्व उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 में दिये गये प्राविधानों के अनुसार विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी, जिसके लिये पूर्ण रूप से आपका उत्तरदायित्व होगा।

-----

*मा0 जनपद प्रभारी मंत्री का अलीगढ़ भ्रमण कार्यक्रम*


अलीगढ़ 25 अगस्त 2023 (सू0वि0) प्रदेश के मा0 मंत्री, गन्ना विकास एवं चीनी मिलें एवं जनपद प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जी 28 अगस्त सोमवार को 09.00 बजे अलीगढ़ पधार कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अथवा जिला चिकित्सालय में से किसी एक केन्द्र का निरीक्षण करेंगे। मा0 मंत्री जी प्रातः 9ः30 बजे से प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करने के उपरांत सर्किट हाउस पहुंचेंगे। 

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि मा0 मंत्री जी पूर्वान्ह 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग बन्धु की बैठक करने के उपरानत मा0 जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियो के साथ वार्ता करेंगे। मा0 मंत्री जी दोपहर 12.00 बजे से जनपद के विकास कार्यों कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे और अपरान्ह 03 बजे से 50 लाख से अधिक लागत की एक बड़ी परियोजना का निरीक्षण, सांय 04 बजे से ग्राम पंचायत अथवा नगर निगम की एक गौशाला का निरीक्षण करने के उपरान्त सांय 05 बजे मथुरा को प्रस्थान करेंगे। 

-----

*जिला जज की अध्यक्षता में 09 सितम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए बैठक आयोजित*

अलीगढ़ 25 अगस्त 2023 (सू0वि0) माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार और जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजीव कुमार के दिशा निर्देशन में 09 सितम्बर दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय, अलीगढ, बाह्य स्थित न्यायालयों में एवं तहसील स्तर पर किया जाना है। 

राष्ट्रीय लोक अदालत की भव्य सफलता शुक्रवार को माननीय जिला न्यायाधीश के विश्राम कक्ष में बैठक आयोजित की गयी। बैठक दौरान माननीय जिला न्यायाधीश संजीव कुमार द्वारा न्यायालय से प्राप्त चिन्हित मामलों की सूची का अवलोकन कर खेद व्यक्त किया गया। उन्होंने उपस्थित आये सभी न्यायिक अधिकारीगण को निर्देशित किया कि आपके द्वारा चिन्हित किये गये मामले अत्यन्त कम हैं जिनकी संख्या और बढाई जाये और चिन्हित किये जाने वाले मामलों की सूची प्राधिकरण कार्यालय में प्रत्येक दशा में 30 अगस्त से पूर्व उपलब्ध करा दें। जिससे अधिक से अधिक मामले चिन्हित करके राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मामले निस्तारित हो सके और हमारे जिले का नाम नम्बर एक पर आ सके। उन्होंने सभी से अपेक्षा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान कराते हुये ज्यादा से ज्यादा मामलों का निस्तारण करें। 

प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महेन्द्र कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों, विभागों में लम्बित विभिन्न प्रकृति के मामलों (जैसे फौजदारी के शमनीय वाद, धारा 138 एनआईएक्ट, धन वसूली वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, श्रम वाद, विद्युत अधिनियम एवं जलकर से सम्बन्धित वाद, पारिवारिक एवं वैवाहिक वाद, भूमि अर्जन वाद, सेवा सम्बन्धित वाद अन्य दीवानी वाद, अन्य प्रकृति के वाद जो न्यायालयों में लम्बित हो) उक्त के अतिरिक्त पारिवारिक, वैवाहिक विवादों के प्रीलिटिगेशन मामलों तथा प्रीलिटिगेशन स्तर पर विभिन्न बैंको, वित्तीय संस्थाओं एवं विभागों में लम्बित/प्रीलिटिगेशन स्तर के मामलों का भी निस्तारण आपसी सुलह समझौता के आधार पर किया जाना है।  

बैठक में मनोज कुमार अग्रवाल, अपर जिला जज कोर्ट संख्या-01/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लेाक अदालत, अलीगढ, महेन्द्र कुमार-।।, प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलीगढ,  विशेष न्यायाधीश(एससी/एसटी एक्ट), अलीगढ, विशेष न्यायाधीश(ईसीएक्ट) अलीगढ, विशेष न्यायाधीश(पोक्सो) अलीगढ, अपर जिला जज कोर्ट संख्या-12, अलीगढ, अपर जिला जज(पोक्सा)-02, अलीगढ, अपर जिला जज(पोक्सो)-01, अलीगढ, अपर जिला जज कोर्ट संख्या-05, अलीगढ, अपर जिला जज कोर्ट संख्या-17, अलीगढ अपर जिला जज कोर्ट संख्या-09, अलीगढ, अपर जिला जज कोर्ट संख्या-06, अलीगढ, अपर जिला जज कोर्ट संख्या-10, अलीगढ, अपर जिला जज कोर्ट संख्या-11, अलीगढ, अपर जिला जज कोर्ट संख्या-14, अलीगढ, अपर जिला जज(एमपीएमएलए) कोर्ट संख्या-13, अलीगढ, अपर जिला जज(पोक्सो)-03, अलीगढ, अपर जिला जज(एफटीसीस)-02, अलीगढ उपस्थित रहे। 

-------

*खैर के समस्त आंगनबाडी केन्द्रों पर ड्राई राशन का वितरण 26, 28 एवं 29 अगस्त को*


अलीगढ़ 23 अगस्त 2023 (सू0वि0) प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी खैर स्नेहलता ने अवगत कराया है कि माह जुलाई के ड्राई राशन की आपूर्ति सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कर दी गयी है। उन्होंने परियोजना खैर की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्दशित किया है कि 26, 28 एवं 29 अगस्त को अपने केन्द्रों पर पंजीकृत समस्त प्रकार के लाभार्थियों को वार्ड निगरानी समिति के समक्ष ड्राई राशन वितरित करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही पोषण ट्रेकर एप् पर लाभार्थियों को राशन वितरण की शत-प्रतिशत फीडिंग करने के भी निर्देश दिये गये हैं।

------


                                                      

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)