Header Ads Widget

Responsive Advertisement

स्केटिंग खेल बड़ा रोमांचकारी खेल है और यह खेल हमेशा खिलाड़ियों के ऊर्जावान बनाए रखता है: प्रदीप



Aligarh Media DESK: एसएमबी इंटर कॉलेज में अलीगढ़ स्केटिंग क्लास द्वारा प्रमोशनल लॉन्ग रेस कंपटीशन कराया गया। सचिव प्रदीप रावत ने कहा कंपटीशन में जूनियर वर्ग और सीनियर वर्ग  के खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया। सचिव प्रदीप रावत ने कहा स्केटिंग खेल बड़ा रोमांचकारी खेल है  और यह खेल हमेशा खिलाड़ियों के ऊर्जावान बनाए रखता है। आज स्केटिंग विभिन्न स्कूलों में खिलाड़ियों को सिखाई जा रही है। और विभिन्न स्कूलों के खिलाड़ी स्केटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हैं। अलीगढ़ स्केटिंग संघ के अध्यक्ष विवेक बंसल पूर्व विधायक ने विजेता खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी। कहां अलीगढ़ स्केटिंग क्लास के खिलाड़ी देश में ही नहीं विदेशों में भी नाम रोशन कर रहे हैं। प्रतियोगिता में ऑफिशियल राशिद खान थे। 

प्रतियोगिता में  सीनियर वर्ग इनलाइन प्रथम अंकित और द्वितीय अनिकेत शर्मा, सीनियर बालिका वर्ग इनलाइन में श्रुति भारद्वाज और द्वितीय  प्रियासा जैन, जूनियर इन लाइन12 में प्रथम मोहम्मद मुस्तफा खान द्वितीय प्रणव वार्ष्णेय, जूनियर अंडर 10 इनलाइन में प्रथम मानव वार्ष्णेय द्वितीय रियांश सिंह,  सीनियर वर्ग क्वार्ट्ज प्रथम मेधांश यादव, द्वितीय अंश शांडिल्य, जूनियर वर्ग क्वार्ट्ज  प्रणव सिंह, द्वितीय आयुष पचौरी एडजेस्टेबल बालिका वर्ग प्रथम दिव्या मित्तल, द्वितीय  रव्या भार्गव, एडजेस्टेबल बालक वर्ग रेयांश कुमार द्वितीय श्लोक मित्तल आदि ने प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का संचालन सचिव प्रदीप रावत ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ