अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय के प्रबंधन एवं वाणिज्य संस्थान के विद्यार्थियों ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत समीपवर्ती क्षेत्रों में राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया। प्रो. सिद्धार्थ जैन, डा. नियति शर्मा, डा. शालू अग्रवाल व डा. अरसलान के नेतृत्व में गांव संगीला में कार्यक्रम हुआ। विद्यार्थी गांव के प्राथमिक विद्यालय पर एकत्रित हुए और ग्रामीणों के साथ बलिदानियों की चर्चा करते हुए वीरगाथाओं को दोहराया। देशभक्ति से ओत-प्रोत ओजस्वी कविताओं का पाठ किया।
प्रबंधन संकाय के अध्यक्ष प्रो. राजीव शर्मा ने बताया कि देश के बलिदानियों की शहादत एवं त्याग स्वतंत्रता का केंद्र बिंदु रहा है। विद्यार्थियों की सकारात्मक पहल पर कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव बिग्रेडियर समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर विद्यार्थियों में शिवम राघव, विशाल शर्मा, विक्रांत ठाकुर, कृष्णकांत, रोहिणी त्रिपाठी, ममता, कुमकुम, अंजली सिंह आदि थे।