Header Ads Widget

Responsive Advertisement

#स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्ण भव्यता, हर्षोल्लास एवं परम्परागत रूप से मनाया जाएगा: DM


अलीगढ मीडिया न्यूज़ डेस्क, अलीगढ़: जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की 76 वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा निर्धारित करने के लिए जिला समारोह समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी के अमृतकाल में जनपदभर में स्वतंत्रता दिवस समारोह को पूर्ण भव्यता, हर्षोल्लास एवं परम्परागत रूप से मनाया जाए। स्वतंत्रता दिवस हमें आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले वीर शहीदों को नमन एवं श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि देश की स्वतंत्रता को अच्क्षुण बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में हर्षोल्लास व पूर्ण मनोयोग से प्रतिभाग करें।


डीएम ने राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि जिला समारोह समिति द्वारा दिनांक 14 एवं 15 अगस्त की रात्रि में इमारतों एवं स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े एतिहासिक एवं निजी प्रतिष्ठानों एवं संस्थानों व बाजारों को भव्य रूप से सजाते हुए विद्युत प्रकाश से प्रकाशमान किया जाएगा। प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक समस्त नगर क्षेत्र में पब्लिक एड्रेस सिस्टम द्वारा रामधुन, राष्ट्रगीत एवं देश भक्ति गीतों का प्रसारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रातः 6 बजे से जिलाधिकारी आवास से क्रास कंट्री रेस प्रारम्भ होकर अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम पर समाप्त होगी जिसमें शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। रेस की समाप्ति पर प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को अहिंसा फाउंडेशन द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रातः 7 बजे मा0 शिक्षा राज्यमंत्री श्री संदीप सिंह, मा0 राजस्व राज्यमंत्री श्री अनूप बाल्मीकि, मा0 दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ठा0 रघुराज सिंह, मा0 सांसद श्री सतीश गौतम एवं श्री राजवीर दिलेर, एमएलसी चौ0 ऋषिपाल सिंह एवं डा0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह, महापौर श्री प्रशान्त सिंघल, मा0 विधायक श्रीमती मुक्ता संजीव राजा, श्री अनिल पाराशर, ठा0 जयवीर सिंह, ठा0 रवेन्द्र पाल सिंह, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधिगणों द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों पर स्थित महापुरूषों, कारगिल शहीदों एवं भारत रत्न डा0 बी0आर0 अम्बेडकर के प्रतिमाओं पर माल्यापर्ण किया जाएगा।


अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 07 बजे से रामलीला मैदान से सद्भावना यात्रा निकाली जाएगी जो आईटीआई रोड पर सम्पन्न होगी।  सभी सरकारी, गैर सरकारी इमारतों पर ध्वजा रोहण प्रातः 8 बजे किया जाएगा एवं तहसील मुख्यालयों पर आयोजित कार्यक्रमों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रातः 10 बजे शहर के विभिन्न पार्को, प्रदर्शनी ग्राउण्ड, डीएम आवास, विभिन्न चिकित्सालयों, जिला कारागार एवं अन्य स्थलों पर 15,000 पौधों का वृक्षारोपण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रातः 10 बजे विभिन्न चिकित्सालयों एवं जिला कारागार में व्यापार मण्डल द्वारा फल वितरण किया जाएगा और सेवाभवन नगर निगम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान एवं सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। पूर्वान्ह 11 बजे जवाहर पार्क में पौधरोपण किया जाएगा। मध्यान्ह 12 बजे मदर टेरेसा चैरिटेबिल ट्रस्ट में प्रदर्शनी सचिव एवं अहिंसा फाउण्डेशन द्वारा बच्चों को भोजन की व्यवस्था कराई जाएगी। 


बैठक में सीडीओ आकांक्षा राना, सिटी मजिस्ट्रेट गौरव रंजन श्रीवासतव, एसपी ट्रैफिक मुकेश उत्तम, पीडी भाल चन्द्र त्रिपाठी, सीएमओ डा0 नीरज त्यागी समेत सम्बन्धित अधिकारीगण एवं जिला समारोह समिति के सदस्यगण उपस्थत रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ