बताते चलें की बॉलीवुड फिल्म मुंबई टू आगरा की शूटिंग गुजरात,मुंबई,दिल्ली,आगरा सहित अलीगढ़ के कई स्थानों पर हुई थी और इसमें अलीगढ़ के कई कलाकार राजा राणा,सोनिया मित्तल,हिमाद्रि धीरज सहित कई अन्य लोगों ने भी अपने अपने दमदार किरदार निभाए हैं। फिल्म के को प्रोड्यूसर और एक्टर पंकज धीरज ने बताया की फिल्म आईएसके एंटरटेनमेंट के बैनर तले डीएमजी फिल्म प्रोडक्शन और सुसेन फिल्म एंटरटेनमेंट के सहयोग से बनाई गई थी।जिसके निर्माता जाने माने अभिनेता सुजैल खान हैं।
फिल्म मुंबई टू आगरा के प्रमोशन में जुटी टीम, देशी थाली में प्रशंसकों से की मुलाकात
अगस्त 26, 2023
0
अलीगढ़। आगामी एक सितंबर को देश के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हिंदी फीचर फिल्म मुंबई टू आगरा के प्रमोशन के लिए फिल्म से जुड़े कलाकार गुरुवार को गांधी पार्क चौराहा क्षेत्र में पहुंचे।जहां, उन्होंने अलीगढ़ के मीनाक्षी सिनेमा में एक सितंबर को रिलीज़ हो रही फिल्म का नागरिकों से मिलकर प्रमोशन किया और धीरज पैलेस स्थित देशी थाली में प्रसंशकों से मुलाकात की।
बताते चलें की बॉलीवुड फिल्म मुंबई टू आगरा की शूटिंग गुजरात,मुंबई,दिल्ली,आगरा सहित अलीगढ़ के कई स्थानों पर हुई थी और इसमें अलीगढ़ के कई कलाकार राजा राणा,सोनिया मित्तल,हिमाद्रि धीरज सहित कई अन्य लोगों ने भी अपने अपने दमदार किरदार निभाए हैं। फिल्म के को प्रोड्यूसर और एक्टर पंकज धीरज ने बताया की फिल्म आईएसके एंटरटेनमेंट के बैनर तले डीएमजी फिल्म प्रोडक्शन और सुसेन फिल्म एंटरटेनमेंट के सहयोग से बनाई गई थी।जिसके निर्माता जाने माने अभिनेता सुजैल खान हैं।
बताते चलें की बॉलीवुड फिल्म मुंबई टू आगरा की शूटिंग गुजरात,मुंबई,दिल्ली,आगरा सहित अलीगढ़ के कई स्थानों पर हुई थी और इसमें अलीगढ़ के कई कलाकार राजा राणा,सोनिया मित्तल,हिमाद्रि धीरज सहित कई अन्य लोगों ने भी अपने अपने दमदार किरदार निभाए हैं। फिल्म के को प्रोड्यूसर और एक्टर पंकज धीरज ने बताया की फिल्म आईएसके एंटरटेनमेंट के बैनर तले डीएमजी फिल्म प्रोडक्शन और सुसेन फिल्म एंटरटेनमेंट के सहयोग से बनाई गई थी।जिसके निर्माता जाने माने अभिनेता सुजैल खान हैं।
Tags