युद्ध स्तर पर कार्य कराए जाएं, अन्यथा की स्थिति में कार्यदायी संस्था पर लगेगा अर्थ दंड

Aligarh Media Desk
0




अलीगढ़ 26 अगस्त 2023 (सू0वि0) डीएम-एसएसपी इन्द्र विक्रम सिंह एवं कलानिधि नैथानी ने शनिवार को निर्माणाधीन आरएमपीएसयू का निरीक्षण कर कार्यों की गुणवत्ता को परखा। उन्होंने कार्यदायी संस्था मै0 ईश्वर सिंह एण्ड एसोसिएट कंस्ट्रक्शन एवं पर्यवेक्षणीय दायित्व निभा रहे विभाग लोक निर्माण विश्व बैंक खंड को निर्देशित किया कि कार्य मानक व गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराया जाएं। उन्होंने विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यों की गति को और तेज करते हुए अनुबंध की शर्तों के मुताबिक कार्य सितंबर मासांत तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अब उनके पास एक माह ही शेष रह गया हैऐसे में युद्ध स्तर पर कार्य कराए जाएंअन्यथा की स्थिति में कार्यदायी संस्था को अर्थ दंड के लिए तैयार रहना होगा।

शनिवार को हुए राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि प्रशासनिक व पुस्तकालय भवनशैक्षणिक भवन प्रथम एवं द्वितीयपुलिस चौकीकुलपति आवासकर्मचारी आवासविद्युत सब स्टेशनगार्ड रूम में स्ट्रक्चर का कार्य पूर्ण हो गया है। एएसी ब्लॉक एवं खिड़की दरवाजे के फ्रेम का कार्य भी पूर्ण है। प्लास्टरफ्लोरिंगदरवाजेविद्युतीकरण और प्लंबिंग का कार्य प्रगति में है। इसके साथ ही फायर फाइटिंग का कार्य वर्तमान में चल रहा है। सीढ़ियों पर रैलिंग का कार्य गतिमान है। इस दौरान अधिकारियों द्वारा निर्माणाधीन ऑडिटोरियम का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता लोनिवि विश्व बैंक इन्द्र पाल सिंहसहायक अभियंता दिशा अग्रवाल एवं एजेंसी के अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)